Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Glad that he is listening the show brad Haddin takes a dig at Gavaskar s foreigners comment
खुशी है आप सुन रहे... गावस्कर की 'विदेशी अपना देखें' टिप्पणी पर ब्रैड हैडिन ने लिए मजे

खुशी है आप सुन रहे... गावस्कर की 'विदेशी अपना देखें' टिप्पणी पर ब्रैड हैडिन ने लिए मजे

संक्षेप: श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किए जाने पर दूसरे देशों के भी तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे। इस पर सुनील गावस्कर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अपने देश के क्रिकेट की चिंता करने की नसीहत दी थी। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने पलटवार किया है।

Tue, 2 Sep 2025 02:15 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 'विदेशी खिलाड़ी' वाले बयान पर पलटवार किया है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड के ऐलान के बाद बाहर के कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए थे। खासकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में तो दूर, रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं रखे जाने पर देश-विदेश से तमाम कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थीं। उसको लेकर गावस्कर ने कहा था कि विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, उन्हें भारतीय क्रिकेट से जुड़े मसलों पर टिप्पणी से बाज आना चाहिए। हैडिन ने लिटल मास्टर की उस टिप्पणी पर मजे लेते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि गावस्कर उन्हें सुनते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, 'मुझे खुशी है कि वह शो को सुन रहे हैं। हम तो दुनियाभर में चर्चित हो रहे हैं।' हैडिन ने भी अय्यर को भारतीय स्क्वाड में नहीं रखे जाने पर सवाल उठाए थे।

हमारा काम है राय देना और हम अपना काम कर रहे: हैडिन

हैडिन आईपीएल में श्रेयस अय्यर के साथ काम कर चुके हैं। वह अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच रहे हैं। गावस्कर की टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा तो काम ही है दुनियाभर में क्रिकेट को लेकर राय देना।

ये भी पढ़ें:‘शुभमन गिल को टी20 में वापस लाकर भारत ने खुद ही एक मसला पैदा कर लिया’
ये भी पढ़ें:टीम इंडिया को लेकर 'विदेशी ज्ञान' गावस्कर को नहीं मंजूर, दिया तड़तड़ाता बयान
ये भी पढ़ें:खिलाड़ियों को कुछ मत कहो... पाकिस्तान संग मैच पर आलोचनाओं से भड़के सुनील गावस्कर

ब्रैड हैडिन ने कहा, 'हमारा तो काम ही है क्रिकेट पर अपनी राय देना। हम वही कर रहे हैं। हमने उसे (श्रेयस अय्यर) आईपीएल में कोचिंग दी है और मैं अपने रुख पर कायम हूं। मैं हैरान था कि वह स्क्वाड में नहीं रखा गया और मैं दूसरे चुने हुए खिलाड़ियों को लेकर तो नहीं कह रहा कि वे वहां नहीं होने चाहिए। मैंने जो कहा वो इसलिए कहा कि उसने हमारे ग्रुप को शानदार तरीके से हैंडल किया, वह एक शानदार लीडर है और वह दबाव में आगे बढ़कर नेतृत्व करता है।'

गावस्कर ने क्या कहा था?

स्पोर्टस्टार के लिए लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा, 'अचरज की बात यह है कि जिन विदेशियों का भारतीय क्रिकेट में कोई योगदान नहीं है और जिन्हें इसके बारे में बहुत कम जानकारी है, वे इस बहस में कूद पड़े और आग में घी डाल रहे। वे खिलाड़ी के तौर पर चाहे जितना भी महान क्यों न हों और चाहे वे कितनी भी बार भारत आ चुके हों, भारतीय टीम का चयन उनका बिलकुल भी काम नहीं है। उन्हें अपने देश के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और हम भारतीयों को अपने क्रिकेट की चिंता करने देना चाहिए।'

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, IND-W vs AUS-W, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |