Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir fiery press conference blasts Ben Stokes England over handshake drama Ravindra Jadeja Washington Sundar
बेन स्टोक्स के ‘हैंडशेक ड्रॉमा’ पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा; बोले- क्या वह मैदान छोड़कर…

बेन स्टोक्स के ‘हैंडशेक ड्रॉमा’ पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा; बोले- क्या वह मैदान छोड़कर…

संक्षेप: हेड कोच गौतम गंभीर बेन स्टोक्स के हैंडशेक ड्रॉमा पर अपनी राय रखी। गंभीर बेन स्टोक्स की इस हरकत पर भड़क गए और उन्होंने सवाल किया कि अगर उनके साथ ऐसा होता तो क्या वह हाथ मिला रहे होते?

Mon, 28 July 2025 06:09 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट एक विवाद के साथ खत्म हुआ। भारत यह टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब तो रहा है, मगर मेजबान टीम के कप्तान ने मैच से एक घंटे पहले एक ऐसी हरकत कर दी जिसके बारे में अब पूरी दुनिया बात कर रही है। दरअसल, भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ की ओर धकेला। जब दिन का खेल खत्म होने में एक घंटा बचा था और हर कोई जानता था कि अब मैच का नतीजा निकलना नामुमकिन है, तब बेन स्टोक्स ने भारतीय खिलाड़ियों से हैंडशेक कर मैच ड्रॉ करने का कहा। हालांकि दोनों भारतीय बल्लेबाजों -रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर- ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि वह दोनों ही शतक के करीब थे।

ये भी पढ़ें:पंत हुए 5वें टेस्ट से बाहर! भारत को तगड़ा झटका; अनकैप्ड विकेटकीपर की चमकी किस्मत

ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से इस मुद्दे पर राय पूछी गई। गंभीर बेन स्टोक्स की इस हरकत पर भड़क गए और उन्होंने सवाल किया कि अगर उनके साथ ऐसा होता तो क्या वह हाथ मिला रहे होते?

गंभीर ने कहा, “अगर कोई 90 पर और दूसरा 85 पर खेल रहा हो, तो क्या वह शतक के हकदार नहीं हैं? क्या वह मैदान छोड़कर चला जाता? अगर इंग्लैंड की तरफ से कोई 90 या 85 पर खेल रहा होता, अगर किसी को अपना पहला टेस्ट शतक बनाने का मौका मिलता, तो क्या आप उसे ऐसा करने नहीं देते, अगर वह तूफान का सामना कर लेता? यह उन पर निर्भर है। अगर वे उस तरह खेलना चाहते हैं, तो यह उन पर निर्भर है। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है।”

ये भी पढ़ें:भारत ने क्यों ठुकराया स्टोक्स का ड्रॉ का ऑफर? कप्तान गिल ने किया खुलासा

बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 358 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट और बेन स्टोक्स के शतकों की मदद से 669 रन बनाए और भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 0 पर ही 2 विकेट खो दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच पारी के अंतर से हार सकता है। मगर केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार पारियों के दम पर भारत इस हार को टालने में कामयाब रहा। चौथे दिन के दो सेशन और पांचवें दिन के तीनों सेशन भारत के नाम रहे। टीम इंडिया ने चौथी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराया। भारत के लिए शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक जड़े।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |