Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़first time Womens ODI World Cup has been won by a team that lost 3 matches in the tournament Team India create History
हार की हैट्रिक के बावजूद भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन, किस्मत को भी थी नई कहानी मंजूर

हार की हैट्रिक के बावजूद भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन, किस्मत को भी थी नई कहानी मंजूर

संक्षेप: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में हार की हैट्रिक झेलने के बावजूद भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बन गई। वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी ने इस तरह विश्व कप जीता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि किस्मत को भी नई कहानी लिखनी थी। 

Mon, 3 Nov 2025 06:55 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन है, लेकिन देखा जाए तो भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था। भारतीय टीम ने हार की हैट्रिक लीग स्टेज में लगाई। फाइनल समेत कुल 5 ही मैच जीते। यहां तक कि भारत से ज्यादा मैच सेमीफाइनल हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने जीते थे, लेकिन किस्मत को एक नई कहानी लिखनी थी, जो सुनहरों अक्षरों में नीले रंग के लिए लिखी गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत पहला ऐसा देश बन गया है, जो वुमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल जीता है, लेकिन टूर्नामेंट में 3 मैच हारे थे। मेंस क्रिकेट में ऐसा दो बार हुआ है, लेकिन वुमेंस क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने तीन मैच हारने के बावजूद विश्व कप की ट्रॉफी उठाई है। लीग फेज में टीम इंडिया को लगातार तीन मैचों में हार मिली थी। भारत को साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने हराया था। इसके अलावा टीम इंडिया का एक मैच बारिश में भी धुल गया था, बावजूद इसके भारत विश्व चैंपियन बना।

लीग फेज में 7 में से 3 मैच जीतना, 3 मैच हारना और एक मैच बेनतीजा रहने के बावजूद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर सात बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा करती है। वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया होता है। ओपनर प्रतिका रावल भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी होती हैं।

इसके बाद शेफाली वर्मा ओपन करती हैं और फेल हो जाती हैं। बावजूद इसके जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की बदौलत भारत ने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाता है और तीसरी बार फाइनल में पहुंचता है। फाइनल में वो टीम है, जो लीग फेज में 5 मैच जीतकर पहुंची है और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया है, लेकिन किस्मत इस बार भारत के साथ थी। यही वजह रही कि टीम विश्व चैंपियन बन गई।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |