Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Everyone believes they are match winners Smriti Mandhana Gives Big Statement Ahead of World Cup
भारतीय टीम में कितने ‘मैच विनर’ हैं? स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप से पहले दिया धांसू जवाब

भारतीय टीम में कितने ‘मैच विनर’ हैं? स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप से पहले दिया धांसू जवाब

संक्षेप: स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले बड़ी कही है। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला टीम की हर खिलाड़ी खुद को ‘मैच विनर’ मानती है। वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा।

Thu, 25 Sep 2025 06:30 PMMd.Akram नई दिल्ली, भाषा
share Share
Follow Us on

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना का कहना है कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से महिला टीम में सबसे बड़ा बदलाव यही आया है कि अब हर खिलाड़ी खुद को एक ‘मैच विनर’ मानती है। उनका कहना है कि यह बदलाव फिटनेस और तैयारी पर अधिक ध्यान देने से आया है। भारतीय टीम आने वाले हफ्ते में महिला वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने के मिथक को तोड़ना चाहेगी और 30 सितंबर को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

मंधाना ने ‘जियोस्टार’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे भरोसे में बहुत बदलाव आ गया है और यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं। जब प्रयास होता है तो संघर्ष हमेशा बना रहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही एक चीज है जो इस टीम के साथ बदल गई है। हर कोई मानता है कि वे मैच विजेता हैं।’’ 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि पिछले टी20 विश्व कप ने बतौर खिलाड़ी उन पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछला टी20 विश्व कप मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। मैंने मन ही मन सोचा ‘मैं एक एथलीट के तौर पर जिंदगी में ऐसा महसूस नहीं करना चाहती’। इसके बाद फिटनेस और पोषण संबंधित कई बदलाव हुए हैं।

ये भी पढ़ें:वनडे में सबसे तेज शतक ठोकने वाले 5 भारतीय, मंधाना के आगे विराट-रोहित हुए फुस्स

मंधाना ने कहा, ‘‘हम सभी इस विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं। 2013 में जब मैं बच्ची थी तब से भारत में महिला क्रिकेट के लिए बहुत कुछ बदल गया है। मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि स्टेडियम कैसे तैयार होते हैं और लोग किस तरह से समर्थन करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिला प्रीमियर लीग ने हमें शोरगुल वाली भीड़ के बावजूद एकाग्र होकर खेलना सीखा दिया है। स्टेडियम में भारत का उत्साह बढ़ाने वाले लोगों से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता।’’

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |