Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Squad for Pakistan Test Series Announced Ben Stokes Returns Uncapped Brydon Carse and Jordan Cox Get Chance

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड का ऐलान, बेन स्टोक्स समेत इनकी हुई वापसी; 2 अनकैप्ड की चमकी किस्मत

  • England Squad for Pakistan Test Series: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। इंग्लैंड स्क्वॉज में दो अनकैप्ड प्लेयर को शामिल किया गया है।

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड का ऐलान, बेन स्टोक्स समेत इनकी हुई वापसी; 2 अनकैप्ड की चमकी किस्मत
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 02:29 PM
हमें फॉलो करें

इंग्लैंड ने मंगलवार को पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। इंग्लैंड को अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। इंग्लैंड टीम में नियमित कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। स्टोक्स चोटिल होने के कारण श्रीलंका टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। उनकी गैर मौजूदगी में ओली पोप ने इंग्लैंड की कमान संभाली। इंग्लैंड ने तीन मैचों की यह घरेलू टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती।

स्टोक्स के अलावा स्पिनर जैक लीच, रेहान अहमद और बल्लेबाज जैक क्रॉली की टेस्ट टीम की वापसी हुई है। लीच ने इस साल जनवरी जबकि रेहान ने फरवरी में आखिरी टेस्ट खेला था। वहीं, क्रॉली इंग्लैंड की ओर से आखिरी बार जुलाई में मैदान पर उतरे थे। दो अनकैप्ड प्लेयर- ब्रायडन कार्से और जॉर्डन कॉक्स की किस्मत चमकी है। गेंदबाज कार्से इंग्लैंड के लिए 14 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। बल्लेबाज कॉक्स ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

पिछले हफ्ते टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जोश हल पर चयनकर्ताओं ने भरोसा बरकरार रखा है। पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड सीरीज के लिए वेन्यू की पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस सप्ताह के अंत में वेन्यू की घोषणा कर सकता है। सीरीज 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित होनी है। फिलहाल, सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान, दूसरा कराची और तीसरा रावलपिंडी में निर्धारित है।

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर पाकिस्तान में इस वक्त कई स्टेडियमों को अपग्रेड किया जा रहा है। हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पीसीबी कंस्ट्रक्शन वर्क को देखते इंग्लैंड सीरीज को किसी और देश में शिफ्ट कर सकता है। इंग्लैंड ने 2022 में पाकिस्तान में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। 

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें