Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs SL joe root can break multiple records could become England leading run scorer in Tests against Sri Lanka

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जो रूट करेंगे डबल धमाल, इंग्लैंड के लिए रच सकते हैं इतिहास

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बनने के करीब हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 02:51 PM
share Share

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इतिहास रच सकते हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू होने वाली है। जो रूट शानदार फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट ने 291 रन बनाए। जो रूट श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।

रूट पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे किए हैं। आगामी सीरीज में रूट एक ऐसा कारनामा कर सकते हैं जो पहले कभी नहीं हुआ। रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 55 मैचों में 4598 रन बनाए हैं। अगर रूट 402 रन और बना लेते हैं तो वह WTC में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

रूट टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने का एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 मैचों में 12472 रन बनाए हैं। वहीं जो रूट ने 143 मैचों में 12027 रन बनाए हैं। जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 446 रनों की जरूरत है।

ये भी पढ़े:पाकिस्तान ने अबरार-कामरान को किया रिलीज, बड़ी वजह आई सामने

एलिस्टर कुक के नाम टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। कुक ने 16 टेस्ट में 1290 रन बनाए हैं, जबकि जो रूट ने 10 मैचों में 1001 रन बनाए हैं। रूट को कुक से आगे निकलने के लिए सिर्फ 290 रन चाहिए। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट में सर्वाधिक रनों के मामले में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2212 रन बनाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें