Duleep Trophy 2024 कल से होगी शुरू, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल, टीमें और टूर्नामेंट को लाइव देखने का तरीका
- Duleep Trophy 2024 की शुरुआत कल यानी 5 सितंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल, टीमें और अन्य जानकारी के बारे में जान लीजिए। ये भी जान लीजिए कि इस टूर्नामेंट को आप लाइव कहां देख सकते हैं।
Duleep Trophy 2024 की शुरुआत कल यानी गुरुवार 5 सितंबर से होने वाली है। ये रेड बॉल टूर्नामेंट दो शहरों में खेला जाएगा और दो मैच पहले ही दिन शुरू होंगे और दोनों मैच अहम होंगे, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का सिलेक्शन इन्हीं मैचों के आधार पर होगा। जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनको मौका मिलने की उम्मीद है। इससे पहले जान लीजिए कि दलीप ट्रॉफी के इस सीजन का शेड्यूल कैसा है, कौन-कौन सी टीमें मुकाबले खेलेंगी, किस टीम में कौन सा खिलाड़ी है, कहां-कहां मुकाबले खेले जाने हैं और इसका लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं।
दलीप ट्रॉफी 2024 के मैच कर्नाटक के बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले जाने हैं। इसी टूर्नामेंट के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन 2024-25 की शुरुआत होगी। प्रथम श्रेणी रेड-बॉल टूर्नामेंट में चार टीमें भाग लेंगी, जिनमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी टीम शामिल है। ये दलीप ट्रॉफी का 61वां सीजन है और इस बार नया फॉर्मेट लागू किया गया है। पहले जोन के आधार पर 6 टीमें इस टूर्नामेंट को खेलती थीं, लेकिन अब चार टीमें इस टूर्नामेंट में नजर आएंगी। इन टीमों का चयन नेशनल सिलेक्शन कमिटी ने किया है।
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अगले सप्ताह हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
5 से 8 सितंबर के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम ए और टीम बी की भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी, जबकि टीम सी और टीम डी के बीच इसी दिन अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत ग्रुप फेज में हर एक टीम अन्य तीन टीमें से चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगी। इस तरह कुल छह मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी और टूर्नामेंट का विजेता सबसे अधिक अंक पाने वाले के आधार पर घोषित किया जाएगा। फाइनल इस टूर्नामेंट में नहीं होगा।
Duleep Trophy 2024 Full Schedule
5 से 8 सितंबर - टीम ए वर्सेस टीम बी - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5 से 8 सितंबर - टीम सी वर्सेस टीम डी - रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
12 से 15 सितंबर - टीम ए वर्सेस टीम डी - रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
12 से 15 सितंबर - टीम बी वर्सेस टीम सी - ACA ADCA ग्राउंड, अनंतपुर
19 से 22 सितंबर - टीम बी वर्सेस टीम डी - ACA ADCA ग्राउंड, अनंतपुर
19 से 22 सितंबर - टीम ए वर्सेस टीम सी - रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
ये हैं कप्तान
भारत की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल टीम ए की कप्तानी करेंगे, जबकि घरेलू क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन टीम बी की कप्तानी करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टीम सी का नेतृत्व करेंगे और 2024 आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम डी का नेतृत्व करेंगे।
ये हैं टीमें
इंडिया ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत।
इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
इंडिया सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वॉरियर।
इंडिया डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) और सौरभ कुमार।
Duleep Trophy 2024 Live Streaming and Telecast
दलीप ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट आपको बहुत कम बार देखने को मिलता है, लेकिन 2024 के सीजन में ऐसा नहीं होगा। आप जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग दलीप ट्रॉफी 2024 की देख पाएंगे और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर आप लाइव प्रसारण इस टूर्नामेंट का देख सकते हैं। सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।