'भूलो मत वो अब डीएसपी है', कॉनवे और सिराज के बीच हुई गहमागहमी, सुनील गावस्कर ने ली चुटकी
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान डेवोन कॉनवे और मोहम्मद सिराज के बीच कहासुनी है, जिसके बाद सुनील गावस्कर ने चुटकी लेते हुए कहा कि भूलो मत अब वो डीएसपी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम बैकफुट पर है। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान का ये निर्णय भारी पड़ गया क्योंकि भारतीय टीम 46 रन ही बना सकी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की और भारत को विकेट के लिए तरसाया। इस दौरान मोहम्मद सिराज और डेवोन कॉनवे के बीच कहासुनी भी हुई।
न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर में कॉनवे ने सिराज को बाउंड्री लगाई। चौका लगने के बाद सिराज भड़क गए और अगली गेंद पर कॉनवे को कुछ कहा, जिस पर कॉनवे ने भी जवाब दिया। हालांकि कॉनवे काफी शांत खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं और यहां भी उन्होंने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया। हालांकि स्टेडियम में मौजूद फैंस को सिराज का ये रूप काफी पसंद आया। सिराज और कॉनवे के बीच हुए कहासुनी के बीच सुनील गावस्कर ने कहा, ''भूलिए मत कि अब वह डीएसपी है। मुझे अचंभा है कि क्या उन्हें टीम के साथियों ने सलामी दी होगी।'' बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाल ही में तेलंगाना सरकार ने उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया है।
भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 के दौरे पर एडीलेड टेस्ट में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी। भारत को दिन के आखिर में एक और झटका लगा जब रविंद्र जडेजा की टर्न लेती गेंद उनके बाएं घुटने से जा लगी। उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरूआत की जब कोंवे ने कप्तान टॉम लाथम (15) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने विल यंग (33) के साथ 75 रन की साझेदारी की। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को सफलता दिलाई जब लाथम उनकी गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
कॉनवे ने अपना अर्धशतक 54 गेंद में रविचंद्रन अश्विन को सिर के ऊपर से छक्का लगाकर पूरा किया। इस तरह की पिच पर सौ से अधिक गेंद तक एकाग्रता बनाये रखकर खेलना काबिले तारीफ था। अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।