रोहित शर्मा को कर दिया आउट, फिर भी J&K के गेंदबाज ने नहीं मनाया जश्न; जानिए इसके पीछे का कारण
- रोहित शर्मा को सस्ते में आउट करना एक नए गेंदबाज के लिए सपना जैसा होता है। ऐसे में उसे खुशी भी होगी, लेकिन J&K के गेंदबाज ने रोहित के विकेट का जश्न ही नहीं मनाया, क्योंकि वे रोहित के फैन हैं।

आज के समय में अगर किसी गेंदबाज से पूछो कि आप आज के समय में किस बल्लेबाज का विकेट लेना पसंद करोगे तो वह निश्चित तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का ही नाम लेंगे। अगर इनमें से किसी बल्लेबाज का विकेट किसी को मिल जाता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज को रोहित शर्मा का विकेट लेकर खुशी नहीं हुई।
जेएंडके के पेसर उमर नजीर मीर के लिए गुरुवार 23 जनवरी का दिन यादगार रहा। उन्होंने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में रोहित शर्मा को आउट किया। उनके लिए करियर में यह एक बड़ी सफलता थी, लेकिन भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान का विकेट लेने के बाद भी वे ज्यादा खुश नजर नहीं आए। दरअसल, उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट लेने का बाद सेलिब्रेट करना जरूर नहीं समझा, क्योंकि वे उनके जबरा फैन हैं।
इस 31 साल के गेंदबाज ने मैच के शुरुआती दिन तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए 41 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसमें मुंबई के ओपनर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (12), ऑलराउंडर शिवम दुबे (शून्य) और हार्दिक तामोरे (सात) जैसे बल्लेबाजों का विकेट शामिल है।
गेंद को स्विंग करने की क्षमता से प्रभावित करने वाले नजीर ने मैच के बाद कहा, ‘‘एक अच्छी गेंद, किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी गेंद होती है, आप खिलाड़ी का रुतबा नहीं देखते, लेकिन रोहित शर्मा का विकेट बड़ा है, मैं खुश हूं। उनको आउट करने के बाद मेरे मन में पहला विचार यह आया कि रोहित शर्मा का प्रशंसक होने के नाते मुझे जश्न नहीं मानना चाहिए। मुझे पता है कि वह बड़े खिलाड़ी हैं और मैंने उन्हें आउट किया। मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम अगर यह मैच जीतते हैं तो यह गर्व का क्षण होगा, क्योकि प्रतिद्वंद्वी टीम में भारतीय टीम का कप्तान शामिल है।’’ नजीर उस टीम का हिस्सा थे, जिसने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल पहले सितारों से भी मुंबई की टीम को हराया था। ऐसे में क्या वे फिर से उसी तरह के छण का गवाह बनेंगे, ये देखने वाली बात होगी। ऐसा संभव भी लग रहा है, क्योंकि मुंबई की टीम इस मैच में 111 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर की टीम ने 4 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।