Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deepti Sharma did something which has never happened till date even in men s cricket ind w vs sa w world cup final
दीप्ति शर्मा ने वो कर दिखाया जो महिला क्या, पुरुष क्रिकेट में भी आजतक नहीं हुआ!

दीप्ति शर्मा ने वो कर दिखाया जो महिला क्या, पुरुष क्रिकेट में भी आजतक नहीं हुआ!

संक्षेप: दीप्ति शर्मा ने वो कर दिखाया जो क्रिकेट के इतिहास में आजतक नहीं हुआ। महिला ही नहीं, पुरुष क्रिकेट में भी आजतक कोई खिलाड़ी वो कारनामा नहीं कर सका था। उन्होंने विश्व कप फाइनल में पहले तो बल्ले से अर्धशतक जड़ा और फिर गेंद से 5 विकेट हासिल किया।

Mon, 3 Nov 2025 01:56 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला क्रिकेट में वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हुआ। दहलीज पर पहुंचकर फिसलने का सिलसिला खत्म हुआ। ये भारतीय महिला क्रिकेट का वाटरशेड मोमेंट है। एक नए युग का आरंभ। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार रात 45000 दर्शकों के सामने एक नया इतिहास रचा गया। भारत की बेटियां पहली बार क्रिकेट में विश्व विजेता बनीं। इस ऐतिहासिक जीत में यूं तो पूरी टीम, उसके हर सदस्य का योगदान था लेकिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने वो कर दिखाया जो क्रिकेट के इतिहास में आजतक नहीं हुआ। महिला ही नहीं, पुरुष क्रिकेट में भी आजतक कोई खिलाड़ी वो कारनामा नहीं कर सका था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

महिला एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व विजय का परचम लहरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 46वें ओवर में 246 रन पर समेट दिया। दीप्ति शर्मा ने नदीन डी क्लर्क के रूप में जैसे ही दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट झटका, पूरा देश जैसे जश्न में डूब गया।

शर्मा ने मैच में 39 रन देकर 5 विकेट झटके। इससे पहले बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया था और 58 गेंदों में 58 रन की धाकड़ पारी खेली थी। मैच में शेफाली वर्मा (87 रन) के बाद वह भारत की दूसरी सबसे बल्लेबाज थीं।

ये भी पढ़ें:दीप्ति शर्मा ने माता-पिता को समर्पित किया POTT, देखें घर में जश्न का VIDEO

फाइनल में दीप्ति शर्मा ने जो किया, पीढ़ियों तक उसकी गूंज सुनाई देगी। विश्व कप फाइनल में 5 विकेट हॉल और अर्धशतक बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज हैं। पुरुषों के विश्व कप में भी आजतक कोई खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है। फाइनल तो छोड़िए, इससे पहले महिला विश्व कप के किसी भी मैच में किसी खिलाड़ी ने फिफ्टी के साथ-साथ 5 विकेट हॉल हासिल नहीं किया था।

महिला विश्व कप के फाइनल में ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी गेंदबाज ने फाइव विकेट हॉल लिया हो। इससे पहले 2017 के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल ने 46 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। शर्मा ने तो 5 विकेट भी लिए और अर्धशतक भी ठोका।

ये भी पढ़ें:जानती थी आज उसका दिन; दिल की सुन हरमन ने थमाई शेफाली को गेंद और कमाल हो गया

दीप्ति शर्मा ने इस विश्व कप में 22 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 215 रन भी बटोरे। वह विश्व कप के इतिहास में 20+ विकेट और 200+ रनों का डबल करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं।

दीप्ति शर्मा किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उनके अलावा 1982 के विश्व कप में जैकी लॉर्ड ने भी 22 विकेट झटके थे। इससे ज्यादा विकेट सिर्फ लिन फुलस्टोन के नाम है जिन्होंने 1982 के ही वर्ल्ड कप में 23 विकेट चटकाए थे यानी दीप्ति शर्मा से एक विकेट ज्यादा।

ये भी पढ़ें:अमोल मजूमदार: खुद भारत के लिए नहीं खेल पाए मगर बनवा दिया वर्ल्ड चैंपियन

आगरा की इस धाकड़ लड़की को विश्व कप में उसके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। बल्लेबाजी में 87 रन और गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल करने वाली शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |