DC vs LSG Playing XI: लखनऊ का इम्तिहान लेगी दिल्ली, कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन
- DC vs LSG Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर…

DC vs LSG Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में बहुत से खिलाड़ियों को नॉस्टैल्जिक फील आने वाला है। इस सीजन लखनऊ की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत पिछले सीजन दिल्ली के कप्तान थे। वहीं, पिछले साल लखनऊ के कप्तान रहे केएल राहुल इस सीजन दिल्ली के खेमे में पहुंच चुके हैं। हालांकि केएल इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, यह बात अभी पूरी तरह से तय नहीं है। यह मैच दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं कि इस मैच क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
कैसा है दिल्ली का हाल
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार और कुलदीप जैसे नाम हैं। इससे डीसी की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिली है। माना जा रहा है कि यह मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लेबाजी और दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के बीच होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स में धुरंधरों की फौज है। पिछले सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले जैक फ्रेजर मैक्गर्क तो हैं ही। उनका साथ देने के लिए फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल भी पहुंच गए हैं। डीसी की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह हो सकती है...
1. जैक फ्रेजर मैक्गर्क, 2. फाफ डु प्लेसिस, 3. अभिषेक पोरेल 4. केएल राहुल (विकेटकीपर) 5. ट्रिस्टन स्टब्स, 6. अक्षर पटेल (कप्तान) 7. आशुतोष शर्मा 8. मिचेल स्टार्क 9. कुलदीप यादव 10. मुकेश कुमार 11. टी नटराजन,
इंपैक्ट सब: समीर रिजवी, करुण नायर, मोहित शर्मा
लखनऊ की चिंता घायल खिलाड़ी
फिलहाल लखनऊ सुपरजायंट्स की सबसे बड़ी चिंता उसके गेंदबाजों का घायल होना है। मोहसिन खान और मयंक यादव टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि उसने शार्दूल ठाकुर को अपने साथ जोड़कर इसकी भरपाई करने की कोशिश की है। उसके पास मिचेल मार्श भी हैं, लेकिन वह सिर्फ बैटिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
एलएसजी की संभावित 11
दिल्ली के शीर्ष क्रम में अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल दो ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में लखनऊ के स्पिनरों को अहम भूमिका निभानी होगी। वैसे भी एलएसजी की पेस बैटरी थोड़ी कमजोर है तो स्पिन गेंदबाजों को दम दिखाना होगा।
1. अर्शिन कुलकर्णी 2. मिचेल मार्श 3. ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर) 4. निकोलस पूरन 5. आयुष बडोनी 6. डेविड मिलर 7. अब्दुल समद 8. शार्दूल ठाकुर 9. राजवर्धन हंगरगेकर 10. रवि बिश्नोई 11. शेमार जोसेफ
इंपैक्ट सब: आकाश सिंह, शाहबाज अहमद, मणिरत्नम सिद्धार्थ