DC vs GT Match Highlights: राहुल पर भारी पड़ा सुदर्शन का शतक, गुजरात ने कटाया प्लेऑफ का टिकट; रच डाला इतिहास DC vs GT Match Live Score IPL 2025 Delhi Capitals vs Gujarat Titans Live Cricket Score in Hindi Axar Patel Shubman Gill - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटDC vs GT Match Highlights: राहुल पर भारी पड़ा सुदर्शन का शतक, गुजरात ने कटाया प्लेऑफ का टिकट; रच डाला इतिहास

DC vs GT Match Highlights: राहुल पर भारी पड़ा सुदर्शन का शतक, गुजरात ने कटाया प्लेऑफ का टिकट; रच डाला इतिहास

DC vs GT Match Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। जीटी ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है।

DC vs GT Match Highlights: राहुल पर भारी पड़ा सुदर्शन का शतक, गुजरात ने कटाया प्लेऑफ का टिकट; रच डाला इतिहास

शुभमन गिल और साई सुदर्शन

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Sun, 18 May 2025 11:21 PM
हमें फॉलो करें

DC vs GT Match Highlights: गुजरात टाइटंस (जीटी) ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 10 विकेट से जबर्दस्त जीत दर्ज की। जीटी ने दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में 200 का टारगेट बगैर किसी नुकसान के हासिल किया और इतिहास रच डाला। जीटी आईपीएल में 200 प्लस टारगेट बिना विकेट गंवा चेज करने वाले पहले टीम बन गई है। केएल राहुल पर साई सुदर्शन का शतक भारी पड़ा। सुदर्शन ने 61 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों का पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और सात छक्के मारे। दोनों ने 19 ओवर में जीटी की जीत की नैया पार लगाई।

दिल्ली को हराते ही गुजरात ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। उसके खाते में 12 मैचों में 9 जीत के बाद 18 अंक हो गए हैं और तालिका में नंबर वन बन गई है। जीटी की जीत के साथ ही दूसरे नंबर पर काबिज आरसीबी और तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स की भी प्लेऑफ में एंट्री हो गई। दोनों के 17-17 अंक हैं। इससे पहले, दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन जुटाए। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी डीसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फाफ डुप्लेसी (5) चौथे ओवर में अरशद खान का शिकार बने। बतौर ओपनर उतरे राहुल ने शुरू में धीमी बैटिंग की लेकिन फिर आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने अभिषेक पोरेल (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। साई किशोर ने 12वें ओवर में पोरेल की पारी का अंत।

इसके बाद, राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल (25) के संग तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की। डीसी कैप्टन को प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रनों की अटूट साझेदारी की और दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने 65 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली और कीर्तिमान बनाया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्टब्स 10 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें दो सिक्स शामिल हैं। डीसी की प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। अगर दिल्ली अपने आखिरी दो लीग मैच जीत लेगी तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी वरना अगर-मगर के फेर में फंस सकती है।

GT 205/0 (19 ओवर)

DC 199/3 (20 ओवर)

18 May 2025, 11:09:37 PM IST

DC vs GT Match Live Score: गुजरात को मिली 10 विकेट से जीत

DC vs GT Match Live Score: गुजरात ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया है। सुदर्शन 108 और गिल 93 रन बनाकर नाबाद लौटे। सुदर्शन ने विप्रज निगम द्वारा डाले गए 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।

18 May 2025, 11:01:07 PM IST

DC vs GT Match Live Score: साई सुदर्शन ने ठोका शतक

DC vs GT Match Live Score: साई सुदर्शन ने 56 गेंदों में शतक ठोका है। यह उनके आईपीएल करियर की दूसरी सेंचुरी है। जीटी अब जीत से महज 6 रन दूर है।

18 May 2025, 10:57:47 PM IST

DC vs GT Match Live Score: गुजरात को आने लगी जीत की खुशबू

DC vs GT Match Live Score: गुजरात टाइटंस को जीत की खुशबू आने लगी है। 17 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 183/0 है। सुदर्शन 94 और गिल 85 रन बनाकर खेल रहे हैं।

18 May 2025, 10:48:20 PM IST

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली के हाथ से फिसल रहा मैच

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली के हाथ से मैच फिसल रहा है। 15 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 154/0 है। डीसी को सुदर्शन और गिल का तोड़ नहीं मिला रहा, जो 77 और 73 रन बनाकर टिके हैं।

18 May 2025, 10:33:45 PM IST

DC vs GT Match Live Score: गुजरात टाइटंस 100 के पार

DC vs GT Match Live Score: 12 ओवर के बाद गुजराट का स्कोर 115/0 है। सुदर्शन और गिल ने दिल्ली की नाक में दम कर रखा है। सुदर्शन 67 और गिल 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

18 May 2025, 10:18:33 PM IST

DC vs GT Match Live Score: साई सुदर्शन ने ठोकी फिफ्टी

DC vs GT Match Live Score: साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है। यह उनका 12वां आईपीएल अर्धशतक है। 9 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 82/0 है। गिल 28 रन बनाकर टिके हैं।

18 May 2025, 10:05:24 PM IST

DC vs GT Match Live Score: विकेट को तरसी दिल्ली

DC vs GT Match Live Score: पावरप्ले में दिल्ली विकेट को तरस गई। गुजरात ने शुरुआती 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 59 रन बटोरे। सुदर्शन 44 और गिल 14 बनाकर क्रीज पर हैं।

18 May 2025, 09:45:56 PM IST

DC vs GT Match Live Score: गुजरात का पारी का आगाज

DC vs GT Match Live Score: गुजरात का पारी का आगाज हो गया है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे हैं। दिल्ली के लिए पहला ओवर कप्तान अक्षर पटेल ने डाला और 11 रन खर्च किए। सुदर्शन ने चौका और गिल ने छक्का मारा। वहीं, टी नटराजन ने दूसरे ओवर में 20 रन लुटाए। सुदर्शन ने नटराज के सामने एक छक्का और तीन छक्के ठोके।

18 May 2025, 09:22:40 PM IST

DC vs GT Match Live Score: गुजरात को 200 रन का टारगेट

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली ने गुजरात को 200 रनों का टारगेट दिया है। सिराज ने 20वें ओवर में 16 रन खर्च किए। राहुल ने दो चौके जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छक्का मारा। राहुल 112 और स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

18 May 2025, 09:14:43 PM IST

DC vs GT Match Live Score: केएल राहुल ने ठाका शतक

DC vs GT Match Live Score: केएल राहुल ने 60 गेंदो में शतक ठोका है। उन्होंने 19वें ओवर में चौका लगाकर सैकड़ा बनाया। यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां शतक है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

18 May 2025, 09:03:08 PM IST

DC vs GT Match Live Score: अक्षर बने प्रसिद्ध का शिकार

DC vs GT Match Live Score: अक्षर पटले का पारी का अंत हो गया है। उन्होंने 16 गेंदों में 25 रन बनाए। अक्षर के बल्ले से दो चौके और एक सिक्स निकला। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने साई किशोर के हाथों कैच कराया। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की। राहुल 90 रन बनाकर टिके हैं।

18 May 2025, 08:53:35 PM IST

DC vs GT Match Live Score: शतक की ओर केएल राहुल

DC vs GT Match Live Score: 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 136/2 है। केएल राहुल शतक की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने 53 गेंदों में 86 रन बना लिए हैं। कप्तान अक्षर पटेल 8 गेंदों में 10 रन बना चुके हैं।

18 May 2025, 08:37:36 PM IST

DC vs GT Match Live Score: अभिषेक पोरेल लौटे पवेलियन

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली को दूसरा झटका अभिषेक पोरेल के रूपमें लगा है। उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन सिक्स शामिल हैं। उन्हें साई किशोर ने 12वें ओवर में विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपकवाया। पोरेल ने केएल राहुल (66*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की।

18 May 2025, 08:24:21 PM IST

DC vs GT Match Live Score: केएल राहुल ने ठोका अर्धशतक

DC vs GT Match Live Score: केएल राहुल ने 35 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। उन्होंने राशिद खान द्वारा डाले गए 10वें ओवर की दूसरी गेंद प चौका लगाकर फिफ्टी कंप्लीट की। राहुल ने मौजूदा सीजन में चौथा और आईपीएल करियर का 41वां अर्धशतक जमाया है।

18 May 2025, 08:06:38 PM IST

DC vs GT Match Live Score: पावरप्ले हुआ समाप्त

DC vs GT Match Live Score: पावरप्ले समाप्त हो गया है। दिल्ली ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बटोरे। रबाडा ने छठे ओवर में 17 रन लुटाए, जो केएल राहुल के बल्ले से आए। उन्होंने दो छक्के और एक चौका मारा। राहुल 36 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

18 May 2025, 07:59:39 PM IST

DC vs GT Match Live Score: राहुल और पोरेल पर लगाई लगाम

DC vs GT Match Live Score: राहुल और पोरेल जीटी के गेंदबाजों ने लगाम लगा रखी है। डीसी पांच ओवर में 28 रन ही जोड़ सकी है। राहुल 19 जबकि पोरेल 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

18 May 2025, 07:49:18 PM IST

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली की खराब शुरुआत

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली ने खराब शुरुआत की है। डीसी को पहला झटका फाफ डुप्लेसी के रूप में लगा, जिन्होंने 10 गेंदों में महज 5 रन बटोरे। उन्हें अरशद खान ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज को कैच कराया। डुप्लेसी ने राहुल के साथ 16 रनों की साझेदारी की।

18 May 2025, 07:47:50 PM IST

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली की धीमी शुरुआत

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली ने धीमी शुरुआत की है। तीन ओवर के बाद डीसी का स्कोर 14/3 है। राहुल 9 और डुप्लेसी ने 3 रन बनाए हैं।

18 May 2025, 07:36:36 PM IST

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली की पारी हुई शुरू

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो गई है। केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी ओपनिंग करने उतरे हैं। जीटी के बॉलिंग अटैक की कमान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर में 9 रन दिए, जिसमें एक वाइड शामिल है। राहुल ने दो चौक ठोके।

18 May 2025, 07:15:27 PM IST

DC vs GT Match Live Score: इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट लिस्ट

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली कैपिटल्स: त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल, दुष्मंथा चमीरा

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका

18 May 2025, 07:10:21 PM IST

DC vs GT Match Live Score: दोनों की प्लेइंग इलेवन

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

18 May 2025, 07:02:10 PM IST

DC vs GT Match Live Score: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस

DC vs GT Match Live Score: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

18 May 2025, 06:35:34 PM IST

DC vs GT Match Live Score: कुछ देर में होगा टॉस

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली बनाम गुजरात मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान अक्षर पटेल और शुभमन गिल शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।

18 May 2025, 06:00:15 PM IST

DC vs GT Match Live Score: जीटी के तीन प्लेयर बना चुके 500 प्लस

DC vs GT Match Live Score: शुभमन गिल, साई सुदर्शन और बटलर की मौजूदगी में जीटी का शीर्ष क्रम मजबूत है। ये सभी मौजूदा सत्र में 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। तेज रन गति से इनके लगातार रन बनाने का मतलब है कि शेरफेन रदरफोर्ड को छोड़कर जीटी के मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाजों की परीक्षा नहीं हुई है। दिल्ली को जीटी के मध्यक्रम की कमजोरियों को उजागर करने के लिए जल्दी विकेट चटकाने होंगे।

18 May 2025, 05:31:40 PM IST

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली टीम का ये रिकॉर्ड खराब

DC vs GT Match Live Score: मौजूदा आईपीएल सीजन में डीसी की ओपनिंग पार्टनरशिप का औसत महज 20.18 का है, जो सभी टीमों में सबसे कम है। दूसरी ओर, जीटी के ओपनर्स (साई सुदर्शन और शुभमन गिल) ने अब तक 11 मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन जोड़े हैं, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है।

18 May 2025, 05:00:19 PM IST

DC vs GT Match Live Score: बटलर से लोहा लेंगे कुलदीप-अक्षर

DC vs GT Match Live Score: डीसी को जोस बटलर के खिलाफ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल से उम्मीद होगी। स्पिन जोड़ी ने टी20 में इंग्लैंड के बल्लेबाज बटलर को तीन-तीन बार आउट किया है। कुलदीप जीटी के ओपनर साई सुशर्सन के खिलाफ भी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

18 May 2025, 04:31:38 PM IST

DC vs GT Match Live Score: डीसी का अरुण जेटली स्टेडियम रिकॉर्ड

DC vs GT Match Live Score: मैच खेले: 89

जीते: 38

हारे: 48

टाई: 2

कोई नतीजा नहीं: 1

हाईएस्टर स्कोर: 266/7 एसआरएच बनाम डीसी (अप्रैल, 2024)

लोएस्ट स्कोर: 83/10 डीसी बनाम सीएसके (अप्रैल, 2013)

18 May 2025, 04:01:22 PM IST

DC vs GT Match Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस में कांटे की टक्कर रही है। दोनों ने आईपीएल में आपस में 6 मैच खेले हैं और तीन-तीन जीत हासिल कीं। डीसी और जीटी ने अरुण जेटली स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीता है।

18 May 2025, 03:32:21 PM IST

DC vs GT Match Live Score: दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड

DC vs GT Match Live Score: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी, दुष्मंथा चमीरा, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, सेदिकुल्लाह अटल, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुरा विजय

18 May 2025, 03:32:21 PM IST

DC vs GT Match Live Score: गुजरात टाइटंस स्क्वॉड

DC vs GT Match Live Score: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, निशांत सिंधु, गुरनूर बराड़, दासुन शनाका, ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, कुलवंत खेजरोलिया, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, कुसल मेंडिस।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, IPL 2025 Final Live, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |