CSK vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, 6 विकेट से जीता आखिरी मैच CSK vs RR match live score ipl 2025 Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals live cricket score in hindi dhoni Vaibhav - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटCSK vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, 6 विकेट से जीता आखिरी मैच

CSK vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, 6 विकेट से जीता आखिरी मैच

CSK vs RR Highlights IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। आईपीएल 2025 में राजस्थान ने 14 मैच खेलते हुए 4 जीते, जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा

CSK vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, 6 विकेट से जीता आखिरी मैच

चेन्नई बनाम राजस्थान लाइव स्कोर

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 20 May 2025 11:25 PM
हमें फॉलो करें

CSK vs RR Highlights IPL 2025: आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ रॉयल्स अब 14 मैचों में आठ अंक लेकर दस टीमों में नौवें स्थान पर है, जबकि चेन्नई 12 मैचों में आठ अंक के साथ आखिरी स्थान पर है और उसे एक पायदान ऊपर आने के लिए अब अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल ने दमदार शुरुआत दिलाई। वह चौथे ओवर में पवेलियन लौटे। यशस्वी ने 19 गेंद में 36 रन बनाए। सूर्यवंशी और कप्तान संजू सैमसन ने 59 गेंद में 98 रन की साझेदारी की। इस सत्र में शतक बना चुके सूर्यवंशी ने मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाकर अपनी प्रतिभा की झलक एक बार फिर पेश की। दूसरे छोर पर सैमसन ने भी रनगति को तेज बनाए रखा। इन दोनों के क्रीज पर रहते रॉयल्स आसान जीत की ओर बढती दिख रही थी।

अश्विन ने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन भेजकर पासा पलटने की कोशिश की। चौदहवें ओवर में सैमसन (41) को ब्रेविस के हाथों लपकवाने के बाद सूर्यवंशी को रविंद्र जडेजा के हाथों कैप आउट कराके पवेलियन भेजा । इसके बाद हालांकि ध्रुव जुरेल (31 रन) और शिमरोन हेटमायेर (12 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाय।

इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। डेवोन कॉनवे 8 गेंद में 10 रन ही बना सके। उर्विल बिना खाता खोले आउट हुए। आयुष म्हात्रे 20 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अश्विन 8 गेंद में 13 रन, जडेजा सिर्फ एक रन ही बना सके। डेवाल्ड ब्रेविस 25 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। शिवम ने 32 गेंद में 39 रन बनाए। राजस्थान के लिए आकाश और युद्धवीर ने 3-3 विकेट लिया।

RR live score: 188/4 (17.1)

CSK live score: 187/8 (20)

20 May 2025, 11:11:41 PM IST

CSK vs RR live score: राजस्थान ने चेन्नई को हराया

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया है। चेन्नई द्वारा मिले 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 17 गेंद शेष रहते हासिल किया।

20 May 2025, 10:38:10 PM IST

CSK vs RR live score: संजू सैमसन लौटे पवेलियन

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 31 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।

20 May 2025, 10:34:08 PM IST

CSK vs RR live score: राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 54 रन

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स को 42 गेंद में 54 रन चाहिए। वैभव 55 और संजू 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20 May 2025, 10:31:06 PM IST

CSK vs RR live score: वैभव ने लगाई फिफ्टी

CSK vs RR live score: वैभव सूर्यवंशी ने 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वैभव अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगा चुके हैं।

20 May 2025, 10:10:57 PM IST

CSK vs RR live score: राजस्थान ने 8 ओवर में बनाए 82 रन

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में एक विकेट खोकर 82 रन बनाए हैं। संजू 19 और वैभव 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20 May 2025, 09:54:43 PM IST

CSK vs RR live score: यशस्वी जायसवाल दमदार पारी खेलकर हुए आउट

CSK vs RR live score: यशस्वी जायसवाल 19 गेंद में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। कम्बोज ने उन्हें आउट किया। जायसवाल ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

20 May 2025, 09:43:18 PM IST

CSK vs RR live score: राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 188 रन चाहिए। यशस्वी और वैभव से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद है।

20 May 2025, 09:24:22 PM IST

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 188 रनों का लक्ष्य

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए।

20 May 2025, 09:17:23 PM IST

CSK vs RR live score: धोनी भी हुए आउट

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी 17 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।

20 May 2025, 09:15:20 PM IST

CSK vs RR live score: शिवम दुबे लौटे पवेलियन

CSK vs RR live score: शिवम दुबे 32 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई ने आखिरी ओवर में सातवां विकेट गंवाया है।

20 May 2025, 09:07:27 PM IST

CSK vs RR live score: दुबे-धोनी ने पारी को संभाला

CSK vs RR live score: शिवम दुबे और एमएस धोनी के बीच सातवें विकेट के लिए 25 गेंद में 37 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20 May 2025, 08:48:06 PM IST

CSK vs RR live score: डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट गिरा

CSK vs RR live score: डेवाल्ड ब्रेविस 25 गेंद में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। माधवाल ने उन्हें आउट किया। ब्रेविस ने दो चौके और तीन छक्के लगाए।

20 May 2025, 08:31:57 PM IST

CSK vs RR live score: चेन्नई ने 11 ओवर में बनाए 114 रन

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। ब्रेविस 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। दुबे उनका साथ दे रहे हैं।

20 May 2025, 08:15:45 PM IST

CSK vs RR live score: रविंद्र जडेजा का भी नहीं चला बल्ला

CSK vs RR live score: रविंद्र जडेजा 5 गेंद में सिर्फ एक रन बना सके। युद्धवीर को तीसरी सफलता मिली है।

20 May 2025, 08:13:10 PM IST

CSK vs RR live score: चेन्नई ने पावरप्ले में बनाए 78 रन

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में दो विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं। ब्रेविस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20 May 2025, 08:05:44 PM IST

CSK vs RR live score: अश्विन हुए आउट

CSK vs RR live score: अश्विन 8 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हसरंगा ने उन्हें कैच आउट करवाया।

20 May 2025, 08:03:15 PM IST

CSK vs RR live score: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स को पावरप्ले के आखिरी ओवर में तीसरा झटका लगा है। आयुष 20 गेंद में 43 रन ही बना सके। तुषार ने उन्हें आउट किया।

20 May 2025, 07:48:06 PM IST

CSK vs RR live score: उर्विल पटेल लौट पवेलियन

CSK vs RR live score: उर्विल पटेल बिना खाता खोले आउट हुए। उर्विल को युद्धवीर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। चेन्नई ने दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए हैं।

20 May 2025, 07:41:16 PM IST

CSK vs RR live score: कॉनवे लौटे पवेलियन

CSK vs RR live score: डेवोन कॉनवे सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। दूसरे ओवर में उन्हें युद्धवीर ने पवेलियन भेजा।

20 May 2025, 07:11:34 PM IST

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद

20 May 2025, 07:11:10 PM IST

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल

20 May 2025, 07:06:56 PM IST

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

20 May 2025, 06:56:35 PM IST

CSK vs RR live score: कुछ देर में होगा टॉस

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस कुछ देर में होने वाला है।

20 May 2025, 06:49:39 PM IST

CSK vs RR live score: पिछली भिड़ंत में राजस्थान ने मारी थी बाजी

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला खेला गया था, जिसमें राजस्थान ने बाजी मारी थी। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया था।

20 May 2025, 06:25:08 PM IST

CSK vs RR live score: धोनी भी नहीं दिखा सके कमाल

CSK vs RR live score: कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं। कई लोगों को उम्मीद थी कि धोनी के कप्तान के रूप में वापस आने से टीम की किस्मत बदल जाएगी लेकिन इतने सीमित संसाधनों के साथ वह भी कुछ खास नहीं कर सके।

20 May 2025, 06:08:57 PM IST

CSK vs RR live score: पिच पर किसको मिलेगी मदद

CSK vs RR live score: दिल्ली का मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बादल छाए रहने की उम्मीद है और सपाट पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 के आसपास का स्कोर बनाने की कोशिश करेगी, क्योंकि इस मैदान पर दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है।

20 May 2025, 05:35:52 PM IST

CSK vs RR live score: चेन्नई का सुपर फ्लॉप शो

CSK vs RR live score: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और परखे हुए खिलाड़ियों को शामिल करने का उसका पुराना फार्मूला मौजूदा सत्र में पूरी तरह से विफल रहा जिससे टीम का प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चेन्नई ने 12 मैच खेले हैं और सिर्फ तीन मैच जीत सकी है।

20 May 2025, 05:06:15 PM IST

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स खेलेगा आखिरी मैच

CSK vs RR live score: राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर 10 टीम की तालिका में नौवें स्थान पर हैं तो इसका मुख्य कारण उनके गेंदबाजों का औसत प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर अत्यधिक निर्भरता है। मंगलवार का मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए 2025 सत्र का आखिरी मैच है। टीम के पास इस सत्र में वैभव सूर्यवंशी के रूप में असाधारण प्रतिभा खोजने के अलावा दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।

20 May 2025, 04:29:54 PM IST

CSK vs RR live score IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स टीम

CSK vs RR live score IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), अशोक शर्मा, नांद्रे बर्गर, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, रियान पराग, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह।

20 May 2025, 04:17:46 PM IST

CSK vs RR live score IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स टीम

CSK vs RR live score IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्दार्थ और वंश बेदी।

20 May 2025, 03:46:37 PM IST

CSK vs RR live score IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

CSK vs RR live score IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 62वां मैच मंगलवार को खेला जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |