CSK accused of ball tampering Ruturaj Gaikwad and Khaleel Ahmed did this VIDEO viral CSK पर बॉल टेंपरिंग का आरोप! ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद ने की ये हरकत; VIDEO वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK accused of ball tampering Ruturaj Gaikwad and Khaleel Ahmed did this VIDEO viral

CSK पर बॉल टेंपरिंग का आरोप! ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद ने की ये हरकत; VIDEO वायरल

  • वायरल वीडियो में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही गायकवाड़ इस तेज गेंदबाज को बॉल थमाते हैं तो खलील अपनी जेब से कुछ चीज निकालकर कप्तान को देखते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
CSK पर बॉल टेंपरिंग का आरोप! ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद ने की ये हरकत; VIDEO वायरल

ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। सीएसके का पहला मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ था। इस एल क्लासिको मुकाबले को मेजबान टीम ने 4 विकेट से जीता। सीएसके की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की स्टंपिंग से लेकर रचिन रविंद्र की धमाकेदार पारी तक तारीफें हुई। मगर इस बीच एक और वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सीएसके पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:क्या धोनी पर्दे के पीछे से कर रहे CSK की कप्तानी? ऋतुराज को लेकर कह गए बड़ी बात

वायरल वीडियो में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही गायकवाड़ इस तेज गेंदबाज को बॉल थमाते हैं तो खलील अपनी जेब से कुछ चीज निकालकर कप्तान को देते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद से ही हर कोई सीएसके पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहा है।

हालांकि इस मामले पर मुंबई इंडियंस या उनके किसी भी खिलाड़ी ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बॉल टेंपरिंग का यह आरोप फैंस सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:भारतीय वुमेंस क्रिकेटर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, A ग्रेड में 3 प्लेयर्स

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सीएसके के सामने जीत के लिए 156 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर को मेजबान टीम ने 4 विकेट और 5 गेंदें शेष रहते हासिल किया। चेन्नई की इस रन चेज के हीरो ओपनर रचिन रविंद्र रहे जिन्होंने 65 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मुंबई के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले नूर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें