Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़clouds of uncertainty over Pat Cummins Return could be ruled out not only from first Ashes Test but also from the series

पैट कमिंस की वापसी पर संकट के बादल; कप्तान का पहले एशेज टेस्ट ही नहीं, सीरीज से कट सकता है पत्ता

संक्षेप: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की वापसी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उनकी पीठ में समस्या अभी तक ठीक नहीं हुई है।

Wed, 8 Oct 2025 01:37 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
पैट कमिंस की वापसी पर संकट के बादल; कप्तान का पहले एशेज टेस्ट ही नहीं, सीरीज से कट सकता है पत्ता

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस की वापसी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उनकी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में उतरने की संभावना जताई जा रही थी, जो अब खटाई में पड़ती हुई नजर आ रही। कमिंस की पीठ में समस्या अभी तक ठीक नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित होगा। 32 वर्षीय कमिंस ना सिर्फ पर्थ टेस्ट बल्कि पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच जुलाई 2025 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कमिंस का एशेज के पहले मैच से बाहर होना लगभग तय है। कप्तान का पूरी सीरीज से भी पत्ता कट सकता क्योंकि नए स्कैन से पता चला है कि उनकी पीठ में खिंचाव की समस्या ठीक नहीं हुई है। उनकी कमर के निचले हिस्से में सुधार के संकेत दिखे हैं लेकिन इतने नहीं कि उन्हें दोबारा गेंदबाजी करने की अनुमति मिल सके। रिपोर्ट में कहा गया, "गोपनीय चर्चाओं की जानकारी रखने वाले लेकिन सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं दो सूत्रों के मुताबिक, कमिंस ने पिछले हफ्ते अपडेट स्कैन कराया था और उन्हें बताया गया कि खिंचाव वाला ‘हॉट स्पॉट’ ठीक हो रहा है लेकिन अभी तक गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त रूप से सही नहीं हुआ।"

ये भी पढ़ें:कमिंस-हेड को IPL फ्रेंचाइजी से मिला 58 करोड़ का ऑफर, रखी एक हैरतअंगेज शर्त

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कमिंस की अनुपस्थिति में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, कमिंस के नहीं खेलने पर स्कॉट बोलैंड पर्थ में जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बाद तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। कमिंस की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज को बरकरार रखने की संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि, बोलैंड ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले महीने जब कमिंस से पूछा गया कि क्या उनके एशेज के शुरुआती मैचों से बाहर रहने की संभावना है तो कप्तान ने कहा, "यह बहुत बुरा होगा।"

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |