Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chris Gayle on Punjab Kings My IPL ended prematurely with PBKS I was disrespected at Kings XI
क्रिस गेल का IPL को लेकर महाखुलासा, बोले- इस टीम ने मेरा अनादर किया और बच्चे की तरह ट्रीट किया

क्रिस गेल का IPL को लेकर महाखुलासा, बोले- इस टीम ने मेरा अनादर किया और बच्चे की तरह ट्रीट किया

संक्षेप: क्रिस गेल ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि पंजाब किंग्स ने उनके साथ अनादर किया। मेरा आईपीएल सीजन समय से पहले ही समाप्त हो गया था। मैं बहुत निराश था और डिप्रेशन में भी था।

Mon, 8 Sep 2025 12:56 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज के महान सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने उस सीजन की सच्चाई और दर्द बयां किया है, जो उन्होंने पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के साथ गुजारा था। क्रिस गेल ने कहा है कि पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उनका अनादर किया और उन्हें ऐसे ट्रीट किया, जैसे वे एक बच्चे हैं। उन्होंने केएल राहुल और अनिल कुंबले का भी जिक्र किया है, जो उस सम कप्तान और हेड कोच थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्रिस गेल ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा, "पंजाब के साथ मेरा आईपीएल सीजन समय से पहले ही खत्म हो गया था। किंग्स इलेवन में मेरा अनादर किया गया। मुझे लगा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद, जिसने लीग के लिए इतना कुछ किया और मूल्य अर्जित की, मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया। उन्होंने मेरे साथ एक बच्चे जैसा व्यवहार किया। जिंदगी में पहली बार, मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं। अनिल कुंबले से बात करते हुए मैं रो पड़ा, क्योंकि मैं बहुत आहत था। मैं उनसे और फ्रेंचाइजी के संचालन के तरीके से निराश था। केएल राहुल ने मुझे फोन करके भी कहा, 'क्रिस, रुको, तुम अगला मैच खेलोगे' लेकिन मैंने बस कहा, 'तुम्हें शुभकामनाएं', और अपना बैग पैक करके बाहर निकल गया।"

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच का क्यों नहीं किया बॉयकॉट? BCCI ने बताया कारण

किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेले हैं। 142 मैच वे इस लीग में खेले हैं। इनकी 141 पारियों में कुल 4965 रन उन्होंने बनाए हैं। 175 उनका बेस्ट है। 6 शतक और 31 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। 2008 में उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था और इसके बाद 2021 में उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच खेला है। 2021 के सीजन के तीन मैच पहले ही उन्होंने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया था और वे आगे इस लीग में नजर नहीं आए।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |