Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़bowling coach of Team India Morne Morkel reveals why Gautam Gambhir and Shubman Gill have ignored Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव को क्यों नजरअंदाज कर रही है गंभीर-गिल की जोड़ी? गेंदबाजी कोच ने बताया कारण

कुलदीप यादव को क्यों नजरअंदाज कर रही है गंभीर-गिल की जोड़ी? गेंदबाजी कोच ने बताया कारण

संक्षेप: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने स्पिनर कुलदीप यादव को मैनचेस्टर टेस्ट मैच में नजरअंदाज क्यों किया? कुलदीप इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।

Sat, 26 July 2025 11:18 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन जब भारतीय टीम के गेंदबाजों की क्लास इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाई तो हर किसी को स्पिनर कुलदीप यादव की याद आई। वे इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन हर मैच से पहले उनको लेकर बात होती है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में तीन मैचों के बाद भारत 2-1 से पीछे है, लेकिन फिर भी एक विकेट चटकाने वाले स्पिनर को बाहर रखा जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद गेंदबाजी कोच ने ही खुलासा कर दिया है कि कुलदीप को नजरअंदाज क्यों किया गया है?

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 544 रनों पर पहुंचने के बाद बताया कि टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी में गहराई को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन चुन रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्कल ने कहा, "मुझे लगता है कि जब हम मैदान पर उतरते हैं तो सोचते हैं हमें संतुलन कैसे बनाना है और कैसे हम अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप को थोड़ा लंबा और मजबूत बना सकते हैं। हमने पहले भी देखा है कि हमने ढेरों विकेट गंवाए हैं। कुलदीप विश्वस्तरीय हैं और वह इस समय बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए हम उसे मैदान पर उतारने के तरीके खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से बल्लेबाजी में संतुलन बनाने की वजह से थोड़ा मुश्किल हो जाता है।"

ये भी पढ़ें:भारत पर पारी से हार का खतरा, मैनचेस्टर में सीरीज भी गंवा बैठेगी गिल एंड कंपनी

इस मैच से पहले भारतीय टीम में गेंदबाजी विभाग में दो जगह खाली थीं, क्योंकि आकाश दीप और नितीश कुमार रेड्डी के चोटिल थे। अर्शदीप सिंह आकाश की जगह लेने वाले थे, लेकिन वह भी चोटिल हो गए। बावजूद इसके गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम ने कुलदीप यादव को नजरअंदाज कर दिया, जो मैनचेस्टर की परिस्थितियों के लिए आदर्श हो सकते थे। उनकी जगह भारत ने शार्दुल ठाकुर को चुना, लेकिन 135 ओवरों में से शार्दुल को सिर्फ 11 ओवर ही दिए गए हैं। यहां तक कि अंशुल कंबोज को डेब्यू करा दिया गया, लेकिन कुलदीप के बारे में नहीं सोचा गया।

मोर्कल ने माना कि पिच में थोड़ी स्पिन थी और कुलदीप यहां मौके बना सकते थे। उन्होंने कहा, "सच कहूं तो, विकेट अभी तक सूखा है और थोड़ा स्पिन भी हो रहा है। इसलिए वॉशिंगटन और जडेजा खेल में शामिल हैं और प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए हम कुलदीप के लिए कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें अपने शीर्ष छह खिलाड़ियों से लगातार रन चाहिए ताकि हम कुलदीप जैसे खिलाड़ी को मैदान में उतार सकें।"

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |