Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Big change in Latest ICC Rankings Rohit Sharma and Tilak Varma Climb to Second Spot Babar Azam suffered loss
ICC रैंकिंग में तगड़ा फेरबदल, रोहित शर्मा ने बैठे-बिठाए बाबर आजम को पछाड़ा; तिलक की भी मौज

ICC रैंकिंग में तगड़ा फेरबदल, रोहित शर्मा ने बैठे-बिठाए बाबर आजम को पछाड़ा; तिलक की भी मौज

संक्षेप: Latest ICC Rankings: 'हिटमैन' रोहित शर्मा और युवा भारतीय बल्लेबाज तिलाक वर्मा को ताजा आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में एक-एक स्थान स्थान का फायदा हुआ है। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को नुकसान झेलना पड़ा है।

Wed, 13 Aug 2025 02:44 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें तगड़ा फेरबदल हुआ। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बैठे-बिठाए फायदा मिला है। वह वनडे बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 756 रेटिंग अंक हैं। भारत ने आखिरी वनडे मार्च 2025 में खेला लेकिन रोहित को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के खराब प्रदर्शन का लाभ मिला है। बाबर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में फ्लाप रहे। उन्होंने पिछले दो मैचों में शून्य और 9 रन बनाए, जिसके बाद नुकसान झेलना पड़ा। बाबर 751 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

टॉप-10 में भारत के चार बैटर हैं। शुभमन गिल (784) नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (736) चौथे और श्रेयस अय्यर (704) आठवें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, आईसीसी पुरुष टी20 प्लेयर रैंकिंग में भी उठापटक देखने को मिली है। भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की मौज आई। वह एक स्थान बढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 804 अंक हैं। तिलक ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2025 में खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के फ्लॉप शो का फायदा मिला है। हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दो और और पांच रन ही बना सके। वह (782) दो स्थान लुढ़ककर चौथे पर चले गए हैं। फिल साल्ट (791) तीसरे पर आ गए और भारत के अभिषेक शर्मा (829) पहले स्थान पर कायम हैं।

ये भी पढ़ें:2 महीने के ब्रेक के बाद रोहित की वापसी, कप्तान ने दोस्त के साथ शुरू किया ये काम

ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने छह स्थानों की छलांग लगाई है। वह टी20 बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 680 रेटिंक अंक हैं। डेविड नेअपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। वह ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। डेविड के साथी कैमरून ग्रीन भी छह स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे टी20 में तूफानी शतक जड़ने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (नाबाद 125) 21वें स्थान पर पहुंच गए। वह टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर थे। उनके हमवतन ट्रिस्टन स्टब्स (12 पायदान ऊपर 27वें पर) ने भी रैंकिंग में सुधार किया है।

ये भी पढ़ें:ब्रेविस के तूफानी शतक से हिली रिकॉर्ड बुक, ऑस्ट्रेलिया में रच डाला इतिहास

हाल ही में जिम्बाब्वे को टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (846) ने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। वह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर तीसरे पर आ गए हैं। हैनरी ने सीरीज में 9.12 के औसत से 16 विकेट झटके। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (838) चौथे पर हैं। साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा (851) दूसरे जबकि भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (889) शीर्ष पर कायम हैं।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |