Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes want to become a coach post retirement from cricket says wants to affect a few people s careers

रिटायरमेंट के बाद बेन स्टोक्स क्या करने वाले हैं? अपने नए प्लान को लेकर कर दिया खुलासा

  • क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद क्या बेन स्टोक्स इस खेल से दूर रहने वाले हैं? इसका जवाब है- नहीं और ये बात खुद बेन स्टोक्स ने कही है। उन्होंने अपने प्लान के बारे में बताया है कि वे कोचिंग में अपना करियर देखते हैं।

रिटायरमेंट के बाद बेन स्टोक्स क्या करने वाले हैं? अपने नए प्लान को लेकर कर दिया खुलासा
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:57 AM
हमें फॉलो करें

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद वे क्या करने वाले हैं? 33 साल के स्टोक्स इस समय अपने करियर के अच्छे दिनों का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि, मौजूदा समय में वे चोट के कारण बाहर बैठे हैं, लेकिन टेस्ट कप्तान बनने के बाद से वे इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। 2013 में डेब्यू करने वाले बेन स्टोक्स 2019 में वनडे वर्ल्ड कप और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और जब से उन्होंने कप्तानी टेस्ट क्रिकेट की संभाली है, तब से इंग्लैंड को भी सफलता मिल रही है।

हालांकि, हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह खुद को खेल से दूर रखने के बारे में सोच भी नहीं सकते। दिग्गज ऑलराउंडर ने कोचिंग में जाने की अपनी रुचि को स्वीकार किया। उन्होंने द टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, "मैं खुद को ऐसा व्यक्ति नहीं मानता जो जब मैं खेलना बंद कर दूं तो क्रिकेट से दूर रहूं। मैं खुद को कोच बनने की राह पर आगे बढ़ते हुए देखता हूं। मुझे लगता है कि यह खेल के प्रति मेरे प्यार के कारण है। जब मैं खेलना छोड़ दूंगा तो मैं कुछ लोगों के करियर पर अच्छा असर डालने की कोशिश करना चाहूंगा।"

ईशान और ये 2 प्लेयर हुए दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर, सैमसन की चमकी किस्मत

इसके अलावा बेन स्टोक्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी भागीदारी के बारे में बात की और कहा कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर भी अनिश्चित हैं। उन्होंने कहा, "इस तरह के बड़े आयोजनों को ठुकराना मुश्किल है, है न? अगर मौका नहीं मिला है तो भी मैं इस बात से बहुत संतुष्ट रहूंगा कि मैंने कितने हेम खेले हैं और मैंने क्या हासिल किया है। मुझे नहीं पता कि आगे क्या योजना है, क्या वे मुझे इसका हिस्सा बनते हुए देखते हैं या नहीं। मुझे यकीन है कि इस बारे में किसी समय कुछ बातचीत होगी। और मैं किसी भी तरह से खुश रहूंगा।"

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें