Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Before the IND vs PAK match Pakistan Captain Salman Agha fires warning at India saying we can defeat any team if
IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान की भारत को गीदड़ भभकी, बोले- हम किसी भी टीम को…

IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान की भारत को गीदड़ भभकी, बोले- हम किसी भी टीम को…

संक्षेप: ओमान के खिलाफ भले ही पाकिस्तान की बैटिंग यूनिट की पोल खुल गई हो, इसके बावजूद पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि अगर वह अपने प्लान को एग्जिक्यूट करने में कामयाब रहते हैं तो वह किसी भी टीम को हराने का दम रखते हैं।

Sat, 13 Sep 2025 09:42 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज ओमान के खिलाफ शानदार जीत के साथ किया। पाकिस्तान ने इस मैच को 93 रनों के बड़े अंतर से जीता। मैन इन ग्रीन का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से है। IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भारत को धमकी दी है। ओमान के खिलाफ भले ही पाकिस्तान की बैटिंग यूनिट की पोल खुल गई हो, इसके बावजूद पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि अगर वह अपने प्लान को एग्जिक्यूट करने में कामयाब रहते हैं तो वह किसी भी टीम को हराने का दम रखते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:T20I के इतिहास में बने टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर, इंग्लैंड के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें, ओमान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 160 रन ही बोर्ड पर लगा पाई थी। वो तो गनिमत है मोहम्मद हारिस की 66 रनों की पारी का, अगर वह भी जल्दी आउट हो जाते तो पाकिस्तान को 120 रन बनाना भी मुश्किल हो जाता। हारिस के अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज ओमान जैसी छोटी टीम के खिलाफ भी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हालांकि कमाल का प्रदर्शन किया और ओमान को मात्र 67 रनों पर समेट 93 रनों से मैच को अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:ओमान ने खोली पाकिस्तान पोल, IND vs PAK मैच से पहले चिंता में क्यों पड़ोसी देश?

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा, “बल्ले से हमें अभी भी कुछ सुधार करने की जरूरत है। गेंदबाजी शानदार थी, मैं गेंदबाजी यूनिट से खुश हूं। हमारे पास तीन स्पिनर हैं और वे सभी अलग-अलग हैं, यहां तक कि अयूब भी। हमारे पास 4-5 अच्छे विकल्प हैं और दुबई और अबू धाबी में खेलते समय आपको इनकी जरूरत होती है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें जो शुरुआत मिली, उससे हमें 180 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही होता है। हम वाकई अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हमने ट्राई सीरीज जीती और यहां भी आसानी से जीत हासिल की। ​​अगर हम अपनी योजनाओं पर लंबे समय तक अमल करते रहे, तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।”

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |