Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI Confirms Dream11 s Exit Hunt Begins For New Lead Sponsor ahead Asia Cup 2025 for Team India
Dream11 का 'गेम ओवर', एशिया कप 2025 से पहले अब नए 'टाइटल स्पॉन्सर' की खोज में BCCI

Dream11 का 'गेम ओवर', एशिया कप 2025 से पहले अब नए 'टाइटल स्पॉन्सर' की खोज में BCCI

संक्षेप: बीसीसीआई और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी Dream11 के बीच की साझेदारी अब समाप्त हो गई है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि Dream11 के साथ उनका करार खत्म हो गया है।

Mon, 25 Aug 2025 12:54 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी Dream11 के बीच दो साल से चली आ रही टाइटल स्पॉन्सर की साझेदारी अब समाप्त हो गई है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि Dream11 के साथ बोर्ड का करार खत्म हो गया है और अब वे एक नए लीड स्पॉन्सर की तलाश में हैं। यह फैसला हाल ही में संसद में पारित और राष्ट्रपति की मंजूरी पाने वाले "ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025" के बाद लिया गया है। इस विधेयक के कानून बनने के बाद, Dream11 ने अपने सभी पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग कॉन्टेस्ट को बंद कर दिया है।

साल 2023 में बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच लीड स्पॉन्सर के तौर करार हुआ था। यह तीन साल की डील थी, जिसकी वैल्यू 358 करोड़ रुपये थी, लेकिन नए कानून के तहत रीयल मनी बेस्ड गेमिंग ऐप्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसका सीधा असर Dream11 के मूल व्यवसाय पर पड़ा है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, "नए कानून के तहत बीसीसीआई के लिए Dream11 या ऐसी ही किसी अन्य गेमिंग कंपनी के साथ बने रहना मुश्किल होगा। यह एक बड़ी बाधा है और मुझे नहीं लगता कि हम Dream11 के साथ अब आगे बढ़ पाएंगे।"

ये भी पढ़ें:विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, फातिमा सना हैं कप्तान; इमन नया चेहरा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ ड्रीम11 ने इस करार को बीच में खत्म किया है। इसके लिए कोई जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा, क्योंकि इस अनुबंध में एक विशेष क्लॉज ये था कि अगर सरकारी प्रतिबंध या कानून में बदलाव की स्थिति होती है तो करार खत्म किया जा सकता है। ऐसे में अब टीम इंडिया 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 में शायद बिना लीड स्पॉन्सर के उतरेगी, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है।

बीसीसीआई सचिव से जब पूछा गया कि क्या बोर्ड जल्द ही स्पॉन्सरशिप के लिए नया टेंडर जारी करेगा, तो उन्होंने कहा, "हमने अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया है, लेकिन हमारे पास अब एक विकल्प होना चाहिए। चूंकि Dream11 जा रहा है, इसलिए प्रायोजन स्लॉट में कुछ खाली जगह होगी। हमें एक विकल्प तलाशना होगा, कोई रिप्लेसमेंट नहीं। हम इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। हमारे पास अभी भी कुछ समय है, कम से कम 15 दिन। अगर इन 15-20 दिनों के भीतर कुछ होता है, तो एक रिप्लेसमेंट होगा। अन्यथा, हम देखेंगे कि यह समय के साथ कैसे आगे बढ़ेगा।"

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब साढ़े 7 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |