Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI breaks silence on India vs Pakistan ICC Womens World cup 2025 Match Handshake protocols will be followed

IND-PAK वुमेंस वर्ल्ड कप के मैच में होगा हैंडशेक? बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी

संक्षेप: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले पर अब चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि भारत-पाकिस्तान वुमेंस वर्ल्ड कप मैच के दौरान सभी आईसीसी प्रोटोकॉल फोलो होंगे। इसका मतलब यह है कि भारत पाकिस्तान मैच के दौरान हैंडशेक मुश्किल ही होगा क्योंकि आईसीसी का हैंडशेक को लेकर कोई नियम नहीं है।

Thu, 2 Oct 2025 12:02 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
IND-PAK वुमेंस वर्ल्ड कप के मैच में होगा हैंडशेक? बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी

एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान के मैचों में हुए बवाल ने खूब सुर्खियां बटौरी। पहलगाम हमले के बाद भारतीय खिलाड़ियों का गुस्सा चरम पर है, इस वजह से ना तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने और ना ही बाकी खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिले। विवाद तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में धूल चटाने के बाद भारत ने एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया। दरअसल, मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान के होम मिनिस्टर भी है, उन्होंने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला है। इस वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी नहीं ली। अब इस हैंडशेक की आग महिला वर्ल्ड कप तक आती दिख रही है। 5 अक्टूबर रविवार को भारत-पाकिस्तान वुमेंस वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:किसके नाम सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीग का रिकॉर्ड? WI के खिलाफ IND तीसरे नंबर पर

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले पर अब चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि भारत-पाकिस्तान वुमेंस वर्ल्ड कप मैच के दौरान सभी आईसीसी प्रोटोकॉल फोलो होंगे। इसका मतलब यह है कि भारत पाकिस्तान मैच के दौरान हैंडशेक मुश्किल ही होगा क्योंकि आईसीसी का हैंडशेक को लेकर कोई नियम नहीं है।

सैकिया ने बीबीसी स्टम्प्ड को बताया, "मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन उस खास दुश्मन देश के साथ हमारे रिश्ते पहले जैसे ही हैं; पिछले हफ्ते में कोई बदलाव नहीं आया है।"

ये भी पढ़ें:शुभमन के साथ हो रहा अशुभ ही अशुभ, इस मामले में हैं शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड के करीब

उन्होंने आगे कहा, "भारत कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा और सभी क्रिकेट प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। मैं बस इतना आश्वासन दे सकता हूं कि एमसीसी के क्रिकेट नियमों का पालन किया जाएगा। चाहे हाथ मिलाना हो, चाहे गले मिलना हो, मैं इस समय आपको किसी भी बात का आश्वासन नहीं दे सकता।"

बता दें, वुमेंस वर्ल्ड कप का आगाज भारत ने जीत के साथ किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले मैच में श्रीलंका को धूल चटाई। 5 अक्टूबर को उनका दूसरा मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |