Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI AGM in Bengaluru on September 29 Board secretary election not on agenda

29 सितंबर को बेंगलुरु में होगी BCCI की एजीएम, सचिव का चुनाव नहीं; बल्कि ये है एजेंडा

  • 29 सितंबर को बेंगलुरु में BCCI की एजीएम होनी है, जिसमें बोर्ड के सचिव का चुनाव मुख्य एजेंडा नहीं है। कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। बीसीसीआई ने जो नोटिस भेजा है, उसमें 18 चीजों को लेकर सहमति बननी है और चर्चा होनी है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 07:17 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक यानी एजीएम बेंगलुरु में 29 सितंबर को होने वाली है। गुरुवार 5 सितंबर को एजीएम के लिए सभी राज्य क्रिकेट संघों को नोटिस भेज दिया गया है। बोर्ड की 93वीं वार्षिक आम बैठक बेंगलुरू के फोर सीजन्स होटल में आयोजित की जाएगी। इसी के साथ शहर में हाई परफॉरमेंस सेंटर का उद्घाटन भी होना है। एजीएम नोटिस की एक प्रमुख विशेषता यह है कि इसके एजेंडे में बोर्ड सचिव के लिए चुनाव का उल्लेख नहीं है। जय शाह मौजूदा समय में बीसीसीआई के सचिव हैं और वे एक दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन की गद्दी संभालने वाले हैं तो ऐसे में वह पद खाली हो जाएगा, लेकिन बोर्ड के लिए फिलहाल वह एजेंडा नहीं है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई को अब नए सचिव का चुनाव करने के लिए विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलानी होगी, जो कि जय शाह के 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालने से पहले होगी। दो पन्नों के 18 सूत्रीय एजेंडे में आम तौर पर एजीएम में चर्चा और निर्णय किए जाने वाले नियमित मुद्दे शामिल हैं, जैसे कि आईसीसी में प्रतिनिधि की नियुक्ति। यह इस साल विशेष रूप से उल्लेखनीय निर्णय हो सकता है, क्योंकि जय शाह अब वैश्विक निकाय यानी आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के योग्य नहीं होंगे। ऐसे में बोर्ड को एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करना होगा जो आईसीसी बैठकों में होने वाली गतिविधियों से अवगत और परिचित हो।

ये भी पढ़े:विश्व रिकॉर्ड: T20I क्रिकेट में 10 रन पर टीम ढेर, 5 गेंदों में जीत गया सिंगापुर

बीसीसीआई की ये एजीएम बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के गृहनगर बेंगलुरू में हो रही है। ऐसे में यह संकेत मिलता है कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इस बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यहां तक कि आईसीसी में बोर्ड के प्रतिनिधि के रूप में बिन्नी की नियुक्ति की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। एजेंडे में आईपीएल पर खासा ध्यान होगा, क्योंकि इस साल मेगा ऑक्शन भी आयोजित होना है और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में आम निकाय के दो प्रतिनिधियों का चुनाव भी होना है। इसके अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन से एक प्रतिनिधि को शामिल करना, वार्षिक बजट को अपनाना, लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति करना शामिल है। एजीएम को अंपायर समिति की भी नियुक्ति करनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें