BBL 2025 का फाइनल कल, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच होगी खिताबी जंग
- BBL 2024-2025 का फाइनल कल यानी सोमवार 27 जनवरी को खेला जाएगा। सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। ये मुकाबला होबार्ट में खेला जाएगा।

बिग बैश लीग यानी बीबीएल की पूर्व चैंपियन सिडनी थंडर सोमवार को 2024-25 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस से मुकाबला करेगी। बीबीएल 2024-25 का फाइनल लोकल टाइम के अनुसार शाम सवा 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि भारत में उस समय दोपहर के 1:45 बजे होंगे। सिडनी थंडर ने एकमात्र बीबीएल खिताब 2015-16 सीजन में जीता था, तब उन्होंने फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को करारी शिकस्त दी थी। इस बीच, होबार्ट हरिकेंस 2013-14 और 2017-18 में उपविजेता रहा और अपने पहले खिताब की तलाश में रहेगा। ऐसे में मुकाबला कड़ा होगा।
बीबीएल फाइनल तक पहुंचने के सफर में, नाथन एलिस की अगुवाई वाली होबार्ट हरिकेंस, मैथ्यू वेड, शाई होप और टिम डेविड के साथ लीग चरण अंक तालिका में शीर्ष पर रही, उसके बाद सिडनी सिक्सर्स थे। हरिकेंस ने क्वालीफायर में सिक्सर्स को 12 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस बीच, डेविड वार्नर के नेतृत्व में सिडनी थंडर ने नॉकआउट में मेलबर्न स्टार्स की चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया और चैलेंजर में सिडनी सिक्सर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। नॉकआउट मैच काफी शानदार रहे हैं। ऐसे में फाइनल के भी ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है।
बाएं हाथ के ओपनर डेविड वार्नर इस साल 11 मैचों में 357 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं। फाइनल के आयोजन स्थल पर होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ उन्होंने सीजन की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 88 रन की पारी खेली थी। 10 मैचों में 344 रन के साथ मिशेल ओवेन हरिकेंस के शीर्ष स्कोरर हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस (10 विकेट) और क्रिस ग्रीन (12 विकेट) अपनी-अपनी टीमों के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। लीग चरण में दोनों पक्षों के बीच एकमात्र मुकाबले में, होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर के 164/6 के लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया। दूसरा मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।