Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Basit Ali Predicts Babar Azam and Shan Masood will lose Pakistan Captaincy these players Can take Lead The Team

बाबर आजम और शान मसूद से छिनेगी कप्तानी, ये संभालेंगे पाकिस्तान की कमान; पूर्व PAK क्रिकेटर की भविष्यवाणी

  • Basit Ali on Babar Azam and Shan Masood: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि बाबर आजम और शान मसूद से कप्तानी छिन सकती है। बाबर पाकिस्तान की वनडे-टी20 जबकि मसूद टेस्ट टीम के कप्तान हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 01:51 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भविष्यवाणी की है कि बाबर आजम और शान मसूद से कप्तानी छिन सकती है। बासित का कहना है कि दोनों की कप्तानी पर तलवार लटक रही है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खुद इसका संकेत दिया है। बाबर पाकिस्तान की वनडे-टी20 जबकि मसूद टेस्ट टीम के कप्तान हैं। दोनों की न सिर्फ काफी समय से फॉर्म खराब है बल्कि बतौर कप्तान भी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पा रहे। मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों करारी हार मिली थी। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, ''बाबर को आपने चार साल कप्तान बनाया है। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में कप्तानी की है। उन्होंने भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 और कुछ महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी की। हालांकि, रिजल्ट उतने अच्छे नहीं आए। शान मसूद को बांग्लादेश सीरीज में कप्तान बनाया गया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कमान संभाली थी। ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट हारे और बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। बांग्लादेश ने जिस तरह का फेंटा लगाया है, मुझे लगता है कि अब आंखें खुल गई हैं।''

 

ये भी पढ़े:रोहित-बाबर नहीं! इन तीन मॉर्डन डे ग्रेट्स को बॉलिंग करना पसंद करेंगे एम्ब्रोस

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मसूद और बाबर को अब कप्तान बनाया जाएगा। चैंपियंस वन-डे कप कुछ दिन में शुरू होगा, जिसमें दोनों को कप्तानी नहीं मिली है।'' बासित से जब पूछा गया किन प्लेयर को कप्तान बनाया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि मसूद-बाबर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सीरीज में कप्तान नहीं होंगे। मेरे ख्याल से सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान में से किसी को जिम्मेदारी मिल सकती है। रिजवान बड़े दावेदार हैं। मेरी राय है कि रिजवान को कप्तान बनाया जाना चाहिए। देखते हैं कि दोनों में से कौन बनता है। बाबर और मसूद मुझे बनते हुए नजर आ रहे।''

 

ये भी पढ़े:ICC Test Rankings 2024 : जो रूट का दबदबा कायम, बाबर 5 साल बाद टॉप-10 से हुए बाहर

बता दें कि पाकिस्तान में चैंपियंस वन-डे कप 12 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच टीम हिस्सा लेंगी। पीसीबी के घरेलू टूर्नामेंट में सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद हारिस को बागडोर सौंपी गई है। पाकिस्तान टीम को 7 अक्टूबर  से घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद, पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें