Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar Patel the crisis man for India D scored Duleep Trophy India C vs India D

6,4,6 से अक्षर पटेल ने पूरा किया पचासा, इंडिया डी के लिए बने सबसे बड़े संकटमोचक

इंडिया डी की हालत इंडिया सी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के पहले दिन बहुत ज्यादा खस्ता थी। इंडिया डी ने 48 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद आए अक्षर पटेल और एक बार फिर उन्होंने साबित किया कि क्यों उनको संकटमोचक कहा जाता है।

6,4,6 से अक्षर पटेल ने पूरा किया पचासा, इंडिया डी के लिए बने सबसे बड़े संकटमोचक
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 08:52 AM
हमें फॉलो करें

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में आज इंडिया सी वर्सेस इंडिया डी मैच खेला जा रहा है। अनंतपुर में खेले जा रहे इस मैच में इंडिया डी को पहले बैटिंग करने का न्योता मिला। इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और इंडिया डी को पहले बैटिंग का न्योता दिया। इंडिया डी की शुरुआत भयानक खराब रही, 48 रनों तक टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडीक्कल जैसे नाम भी शामिल थे। इसके बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल और उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें संकटमोचक कहा जाता है। अक्षर ने 118 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली और उनकी इसी पारी के दम पर इंडिया डी 164 के स्कोर तक पहुंच पाया।

एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इंडिया 100 रन भी नहीं बना पाएगा, लेकिन अक्षर की तेज तर्रार पारी ने स्कोरबोर्ड पर कम से कम पहली पहली पारी में 150 से ज्यादा रन तो खड़े कर दिए। 74 गेंद पर जब अक्षर 37 रन बनाकर खेल रहे थे, उसके बाद उन्होंने छक्का, चौका और छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया। 78 गेंद पर उनका स्कोर फिर 53 रन पहुंच गया। अक्षर का साथ अर्शदीप सिंह ने भी निभाया, जिन्होंने 33 गेंदों पर 13 रन बनाए। अर्शदीप के अलावा श्रीकर भरत और सारांश जैन ने भी 13-13 रनों की पारियां खेलीं।

 

अक्षर ने अपनी पारी के दौरान 118 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और इतने ही छक्के निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अक्षर इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों से टीम इंडिया को बाहर निकाल चुके हैं। अक्षर बैट के साथ-साथ गेंद से भी कमाल करने में माहिर हैं। अक्षर का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना लगभग तय है और अगर उनकी यह फॉर्म जारी रहती है, तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा संकेत है। भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें