Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar Patel Says I do not need to prove anything to anyone Ahead of India vs England T20I Series

IND vs ENG: भले ही मैं चुना जाऊं या...'हकदार' अक्षर पटेल ने 'हक' नहीं मिलने पर कही बड़ी बात

  • अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कहा कि बदलाव का दौर आ रहा है लेकिन मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं। अक्षर भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हैं।

Md.Akram भाषाMon, 20 Jan 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on

स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल किसी भी समय अनुभवी रविंद्र जडेजा की जगह लेने के दावेदार हैं और वह भारतीय टेस्ट टीम में होने वाले बड़े बदलाव के दौरान पैदा होने वाली संभावनाओं से वाकिफ हैं लेकिन उन्हें अपने मामले में किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। अक्षर सोमवार को 31 साल के हो गए हैं और अपने सीनियर साथी के समान कौशल होने के बावजूद वह पिछले एक दशक से जडेजा की अनुपस्थिति में ही टीम में जगह बना पाते हैं। भारत को बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

'बदलाव का दौर आने वाला है'

अक्षर ने अपने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों प्रारूपों में 184 विकेट लिए हैं, जिसमें से 55 विकेट 14 टेस्ट में मिले हैं। इन 14 टेस्ट में से दो बांग्लादेश में थे जब जडेजा अनफिट थे। भारतीय क्रिकेट में बदलाव के बारे में और क्या उन्हें इससे फायदा होगा, पूछने पर भारत के टी20 उपकप्तान ने तथ्यात्मक प्रतिक्रिया दी। अक्षर ने कहा, ‘‘बिलकुल, बदलाव का दौर आने ही वाला है। पर आखिर में यह चयनकर्ताओं और कप्तान का फैसला है। मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।’’

ये भी पढ़ें:उपकप्तान अक्षर पटेल बोले- सिर्फ ओपनर्स ही फिक्स्ड हैं, बाकी बैटर्स का स्लॉट…

'भले ही मैं चुना जाऊं या नहीं'

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम मुझे सौंपी गई भूमिका को पूरा करने और खुद में लगातार सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करना है। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो टीम में मेरी जगह अपने आप बन जाएगी।’’ वह मानते हैं कि वह सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को बताता रहता हूं कि मैं सभी तीन प्रारूपों में खेल चुका हूं। मेरा ध्यान सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर है, जब भी मौका मिले। मेरा मानना है कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है, भले ही मैं चुना जाऊं या नहीं।’’

ये भी पढ़ें:अक्षर पटेल की पत्नी मेहा ने बेटे को दिया जन्म, ऑलराउंडर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

'मैं यह सोचकर दबाव नहीं लेता'

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सोचकर दबाव नहीं लेता कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं। यह हमेशा टीम संयोजन की बात होती है कि मेरी टीम में जगह है या नहीं।’’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं बना पाने से वह निराश नहीं थे बल्कि उन्होंने अपना ध्यान दक्षिण अफ्रीका में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर लगाया जिस में वह सभी मैच खेले थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब चयन या ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात आती है तो मुझे लगता है कि यह सोचने के बजाय कि मैं टीम में स्थान बनाने का हकदार हूं या नहीं, मैं इस बारे में सोचता हूं कि मुझे कहां मौका मिल सकता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें