Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australian batter Marnus Labuschagne praises the Indian pacers nathan lyon called india players superstars

लाबुशेन और नाथन हैं भारतीय खिलाड़ियों के फैन, कहा- तेज गेंदबाजों के कारण उन्हें हराना मुश्किल होगा

  • मार्नश लाबुशेन का मानना है कि तेज गेंदबाजों के कारण भारतीय टीम काफी मजबूत बन गई है और उसे हराना मुश्किल होगा। भारत ने पिछली कुछ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है। लियोन ने भारतीय खिलाड़ियों को सुपरस्टार बताया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 03:21 PM
share Share

स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों के कारण उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई हालात में हराना कठिन होगा। भारत ने 2014-15 में 1-2 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में हराया है। भारत ने 2018 -19 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से जीती थी।

मार्नस लाबुशेन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ''भारत के तेज गेंदबाज शानदार हैं जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई हालात में उन्हें हराना कठिन होगा।'' उन्होंने कहा, ''इस सीरीज को लेकर काफी अपेक्षायें हैं। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा कठिन होते हैं, चाहे वे जहां भी खेले जाएं।’’

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय खिलाड़ियों को सुपरस्टार कहा और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर प्रतिद्वंद्विता फिर शुरू होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, ''मैने अपने पूरे करियर में कहा है कि मैं सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहता हूं। आप पूरी भारतीय टीम को देख लीजिए जिसमें सुपरस्टार भरे हैं।''

ये भी पढ़े:राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने राहुल द्रविड़, 9 साल बाद हुई वापसी

उन्होंने कहा, ''अश्विन और मैनें एक ही समय पर पदार्पण किया था और कई सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है। वह ऑफ स्पिन का महारती है और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है।'' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2023 . 25 में 68 . 52 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 62 . 50 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल अगले साल 11 से 15 जून को लाडर्स पर खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें