ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 6 ओवर में ठोक दिए 113 रन; सात विकेट से जीता पहला मैच
- ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की तूफानी पारी की बदौलत 6 ओवर में एक विकेट खोकर 113 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया।
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में पावरप्ले के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पावरप्ले में 102 रन बटोरे थे। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। हालांकि अपना डेब्यू मैच खेल रहे फ्रेजर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में 22 गेंद में 73 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं मिचेल मार्श ने 11 गेंद में 39 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई।
आलोचकों पर बरसे सलमान बट, कहा- स्ट्राइक रेट माफिया क्रिकेट को लेकर अनपढ़ हैं
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 12 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वाट ने उन्हें आउट किया। ट्रेविस हेड 25 गेंद में 80 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें भी मार्क वाट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोश इंग्लिश ने 13 गेंद में नाबाद 27 और मार्कस स्टायनिस ने 8 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 62 गेंद शेष रहते पहला मुकाबला जीता, जोकि गेंद के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।