Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupTwo More India Vs Pakistan Matches possible In T20 Asia Cup 2025 EXPLAINED
एशिया कप 2025 में अभी दो बार और हो सकती है इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसे

एशिया कप 2025 में अभी दो बार और हो सकती है इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसे

संक्षेप: India vs Pakistan मैच एशिया कप 2025 में अभी भी एक नहीं, बल्कि दो बार और आयोजित हो सकता है। दुबई में 14 सितंबर को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। सूर्या ने कमाल की पारी खेली।

Mon, 15 Sep 2025 06:38 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Asia Cup 2025 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक मैच रविवार 14 सितंबर को खेला जा चुका है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। मैच के बाद खूब ड्रामा भी देखने को मिला। भारतीय क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ ने पाकिस्तान की टीम से हाथ तक नहीं मिलाया, जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए नहीं आए। इस मैच को लेकर बॉयकॉट कैंपेन चल रहा था, जिसमें भारतीय टीम ने अभी अपने तरीके से योगदान दिया। हालांकि, बात यहां खत्म नहीं हो रही। अभी दो बार और इंडिया-पाकिस्तान इस एशिया कप में भिड़ सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक लीग मैच खेला जा चुका है, लेकिन स्थिति अभी ऐसी है कि इन दो प्रतिद्वंदियों के बीच एक नहीं, बल्कि अभी दो बार और भिड़ंत संभव है। दरअसल, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच एक बार और सुपर 4 स्टेज में इस एशिया कप में हमें देखने को मिल सकता है, जबकि एक और मौका तब आ सकता है, जब ये दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करें। मौजूदा स्थिति और टीमों को देखते हुए सुपर 4 में इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत तो संभव लग ही रही है।

ये भी पढ़ें:SKY ने PAK प्लेयर्स से हाथ ना मिलाने पर तोड़ी चुप्पी; कुछ चीजें खेल भावना से…

दरअसल, अगर पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी लीग मैच यूएई के खिलाफ जीत ले और भारतीय टीम ओमान को हरा दे तो इंडिया और पाकिस्तान का एक और मैच इस एशिया कप में फिक्स हो जाएगा। ये मुकाबला अगले रविवार यानी 21 सितंबर को खेला जाएगा, क्योंकि शेड्यूल के अनुसार ग्रुप ए की टॉप 2 टीमों के बीच सुपर 4 का मुकाबला उसी दिन शेड्यूल है। ये मैच दुबई में ही खेला जाएगा। वहीं, अगर इस एशिया कप में सुपर 4 में इंडिया और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 में टॉप 2 में फिनिश करती हैं तो फिर से इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत फाइनल में हो सकती है, जो रविवार 28 सितंबर को दुबई में ही खेला जाना है।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।