Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupSuryakumar Yadav showed the mirror to Pakistanis on 6-0 gesture India Captain said when you come back to the room
6-0 वाले इशारे पर सूर्या ने पाकिस्तानियों को दिखाया आईना, कप्तान बोले- जब रूम में लौटते हैं तो...

6-0 वाले इशारे पर सूर्या ने पाकिस्तानियों को दिखाया आईना, कप्तान बोले- जब रूम में लौटते हैं तो...

संक्षेप: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतों पर प्रतिक्रिया दी है। भारत ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।

Mon, 29 Sep 2025 03:54 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 अपने नाम कर लिया। भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने टूर्नामेंट के 17वें संस्करण में फाइनल समेत पाकिस्तान की तीन बार पिटाई की। एक तरफ जहां भारतीय टीम के शानदार खेल की चर्चा रही तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में हरे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 6-0 का भड़काऊ इशारा किया था। रऊफ का इशारा पाकिस्तान के उस दावे की ओर था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने भारत के छह जेट गिराए थे। कप्तान सूर्यकुमार ने फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतों पर प्रतिक्रिया दी है और उन्हें आईना दिखाया है।

दरअसल, सूर्या से एनडीटीवी पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, ''पाकिस्तानी खिलाड़ी 6-0 चिल्ला रहे, भड़काऊ इशारे कर रहे। फाइनल में भी दो भारतीय खिलाड़ियों के आउट होने पर हरकत की। जब इस तरह उकसाने की कोशिश की जाती है, भले ही आपके प्लेयर्स के सामने हो या पीछे तो आप बतौर कप्तान अपने खिलाड़ियों को कैसे कंट्रोल करते हैं?'' भारतीय कप्तान ने जवाब में कहा, “मुझे लगता है कि दोनों टीमों में अंतर होना चाहिए। हमने कभी कोई इशारा नहीं किया, कोई हैंड मूवमेंट नहीं किया। हम खेल को गरिमा के साथ खेलना चाहते थे। हमको शानदार क्रिकेट खेलकर एक अच्छा स्टेटमेंट देना था। रिजल्ट किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। लेकिन जब आप रूम में लौटते हैं तो आपको अपने एफर्ट और अपने खेल से खुश होना चाहिए। बाहर से लोगों को लगता है कि बहुत कुछ हो रहा है लेकिन मैंने खिलाड़ियों से कहा कि भले ही बड़े अवसर मगर इमोशन को थोड़ा साइड में रखो और गेम पर फोकस रखो। अंत में जो होगा देखा।”

ये भी पढ़ें:मोहसिन नकवी की टीम इंडिया ने की सरेआम बेइज्जती, नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी

सूर्या ने एशिया कप में टीम के सामने ढाल बनकर खड़े रहने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "यह बहुत बड़ा बोर्ड है, इतने सारे खिलाड़ी हैं, इतना बड़ा देश है। बीसीसीआई हमारे आगे खड़ा रहा, हमें भरपूर समर्थन दिया। इसलिए, खिलाड़ियों का यह कर्तव्य है कि वे अच्छा क्रिकेट खेलें और ट्रॉफी जीतें।" बता दें कि बीसीसीआई ने एशिया कप विजेता भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ को टूर्नामेंट में अपराजेय प्रदर्शन पर 21 करोड़ रुपये पुरस्कार देने का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा, ''यह एक असाधारण जीत थी और इसलिए जश्न के तौर पर बीसीसीआई ने एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।''

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।