Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupSunil Gavaskar lists 2 reasons why Suryakumar Yadav did not come out to bat at number 10 During India vs OMA Match
सूर्यकुमार 10वें नंबर पर भी बैटिंग करने क्यों नहीं आए? सुनील गावस्कर ने गिनाए 2 दमदार कारण

सूर्यकुमार 10वें नंबर पर भी बैटिंग करने क्यों नहीं आए? सुनील गावस्कर ने गिनाए 2 दमदार कारण

संक्षेप: सुनील गावस्कर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के ओमान के खिलाफ मैच में बैटिंग करने के लिए नहीं उतरने के फैसले का समर्थन किया है। भारत ने ओमान पर 21 रनों से जीत दर्ज की। यह एशिया कप 2025 का अंतिम ग्रुप मैच था।

Sat, 20 Sep 2025 03:43 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में 21 रनों से विजयी परचम फहराया। भारत ने टॉस जीतने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 188/8 का स्कोर बनाया और ओमान को 167/4 पर रोक दिया। भारतीय फैंस एक बार फिर सूर्यकुमार से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाकर बैठे थे लेकिन वह 10वें नंबर पर भी बैटिंग के लिए नहीं आए। तेज गेंदबाज हर्षित रााणा 13 जबकि 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्पिनर कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्या आमतौर पर तीन या चार नंबर पर बैटिंग करते हैं। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि सूर्या ने इंडिया वर्सेस ओमान मैच में बैटिंग क्यों नहीं की? उन्होंने 2 दमदार कारण गिनाए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गावस्कर ने भारतीय कप्तान द्वारा अंतिम ग्रुप मैच में अपने साथियों को आगे भेजने और खुद बैटिंग नहीं करने के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स पर इरफान पठान के संग बातचीत में कहा, ''अगर वह एक ओवर भी बैटिंग करते तो दो-तीन छक्के या दो-तीन चौके लगा देते। यह उनके लिए बहुत अच्छा रहता। लेकिन जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ (37 गेंदों में नाबाद 47) बैटिंग की, उससे शायद लगता है कि उन्हें प्रैक्टिस की जरूरत नहीं है। उन्होंने शायद यह भी सोचा होगा कि अगर भारत किसी मैच में भारतीय टीम जल्दी विकेट गंवा देती है तो कुलदीप यादव की बल्लेबाजी काम आ सकती है। शायद इसीलिए उन्होंने कुलदीप को बैटिंग के लिए भेजा होगा। वह बहुत अपरंपरागत सोच वाले कप्तान हैं।''

ये भी पढ़ें:हमें ऐसा करने दें...ओमान के कप्तान ने भारत से लगाई गुहार, एक सच्चाई भी बताई

बता दें कि भारत ने यूएई और पाकिस्तान को रौंदने के बाद टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड में जगह पक्की कर ली थी। ऐसे में भारत ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में निचले क्रम के बल्लेबाजों को खेलने का मौका देने के लिए बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल किया। हार्दिक पांड्या (1) चौथे और अक्षर पटेल (26) पांचवें नंबर पर आए थे। वहीं, विकेटकीपर संजू सैमसन (56) वन डाउन उतरे। सूर्यकुमार ने सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे। पेसर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित और अर्शदीप सिंह को मौका मिला। भारत रविवार को सुपर-4 में चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।