SL vs AFG Asia Cup Match highlights: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2025 ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला गया, जो अफगानिस्तान के लिए नॉकआउट मैच था। अफगानिस्तान की टीम को इस मैच में 6 विकेट से हार मिली और टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। श्रीलंका ने जीत के साथ खुद को और बांग्लादेश को सुपर 4 में एंट्री दिला दी। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान सुपर 4 में पहले ही पहुंच गए हैं। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। टीम ने 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इसमें मोहम्मद नबी की हैरतअंगेज पारी शामिल थी, जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़े थे। हालांकि, ये पारी काम नहीं आई, क्योंकि श्रीलंका ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ही 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और अफगानिस्तान का बोरिया बिस्तर टूर्नामेंट से बांध दिया। श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस ने 74 रनों की लाजबाव पारी खेली।
AFG 169/8 (20)
SL 171/4 (18.4)
18 Sept 2025, 11:53:27 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया
श्रीलंका की टीम ने ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। 170 की रन चेज के दौरान 101 रन बनाते ही श्रीलंका ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया था, जबकि जीतते ही बांग्लादेश को सुपर 4 का टिकट दिला दिया।
18 Sept 2025, 11:30:39 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: 4 ओवर में श्रीलंका को चाहिए 42 रन
श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 4 ओवर में 42 रन बनाने हैं। जीत से बस ये सुनिश्चित होगा कि वह नंबर वन टीम इस ग्रुप में रहेगी। अफगानिस्तान को अगर जीत मिली तो फिर अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में पहुंच जाएगी, क्योंकि श्रीलंका ने तो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
18 Sept 2025, 11:21:38 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान ने की वापसी
कुसल मेंडिस ने 40 गेंदों में अर्धशतक जरूर पूरा किया, लेकिन अफगानिस्तान ने उनके साथी बल्लेबाज और कप्तान चरित असलंका को चलता किया। इस तरह अफगानिस्तान ने इस मैच में वापसी कर ली है। नूर अहमद ने उनको 17 रन के निजी स्कोर पर कप्तान राशिद खान के हाथों कैच आउट हुआ।
18 Sept 2025, 11:11:14 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका ने सुपर 4 में बनाई जगह
श्रीलंका ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जैसे ही श्रीलंका ने 170 रनों की चेज में 101 रन बनाए। वैसे ही सुपर 4 में उनकी जगह पक्की हो गई। 13वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा श्रीलंका ने पार किया। ग्रुप बी से श्रीलंका पहली टीम है, जिसने सुपर 4 में जगह बनाई है। अब सवाल ये है कि अगर अफगानिस्तान ने ये मैच जीता तो अफगानिस्तान सुपर 4 में होगा और श्रीलंका ने मैच जीता तो बांग्लादेश को सुपर 4 का टिकट मिलेगा।
18 Sept 2025, 11:09:36 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका ने खोए 3 विकेट
श्रीलंका को तीसरा झटका कुसल परेरा के रूप में लगा, जो 20 गेंदों में 28 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट हुए। श्रीलंका अब सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गई है, क्योंकि स्कोर 90 के पार पहुंच गया है।
18 Sept 2025, 10:56:49 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका ने 10 ओवर में बनाए 82 रन
श्रीलंका की टीम ने 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। बाकी बचे 10 ओवर में 88 रनों का जरूरत है। वहीं, सुपर 4 के टिकट के लिए श्रीलंका को 20 रन और बनाने हैं।
18 Sept 2025, 10:41:27 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका ने खोए 2 विकेट, पावरप्ले में बनाए 53 रन
श्रीलंका की टीम ने 170 रनों के जवाब में अफगानिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए, जबकि 53 रन पहले 6 ओवर में बनाए।
18 Sept 2025, 10:33:29 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका ने 5 ओवर में बनाए 46 रन
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। मिशारा 4 और मेंडिस 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
18 Sept 2025, 10:18:34 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका क्रिकेट टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 5 गेंद में 6 रन ही बना सके। अजमत को पहली सफलता मिली।
18 Sept 2025, 10:15:10 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका की दमदार शुरुआत
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने दमदार शुरुआत दिलाई है। श्रीलंका ने बिना विकेट गंवाए दो ओवर में 22 रन बना लिए हैं।
18 Sept 2025, 10:00:41 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: मोहम्मद नबी का आया तूफान
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए संयुक्त रूप से अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इसी एशिया कप में अजमतुल्लाह उमरजई ने भी इतनी ही गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी। 22 गेंदों में 60 रन बनाकर वे आउट हो गए। अब देखना ये है कि क्या ये आखिरी दो ओवरों में गए 49 रन श्रीलंका पर भारी पड़ते हैं या फिर श्रीलंका 170 रन चेज कर लेगी।
18 Sept 2025, 09:48:39 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान ने बनाए 169 रन
अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। श्रीलंका को मुकाबला जीतने के लिए 170 रन चाहिए, लेकिन अगर हारने की नौबत आए तो श्रीलंका की टीम सोचेगी की 70 रनों से ज्यादा की हार ना मिले। राशिद खान के बाद मोहम्मद नबी ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
18 Sept 2025, 09:32:57 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: राशिद की पारी भी समाप्त
राशिद खान को नुवान तुषारा ने क्लीन बोल्ड किया। वे 23 गेंदों में 24 रन बनाने में सफल रहे, लेकिन अंत तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 2 चौके और एक छक्का अपनी पारी में राशिद खान ने लगाया। सातवां झटका अफगानिस्तान को लगा। तुषारा ने इस मैच में 4 विकेट निकाले हैं। 4 ओवर में उन्होंने सिर्फ 18 रन खर्च किए।
18 Sept 2025, 09:22:06 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार
अफगानिस्तान की टीम ने 16वें ओवर में 100 का स्कोर पार किया। विकेट 6 गिर गए हैं। कप्तान राशिद खान ने अपने हाथ दिखाए हैं और कुछ करिश्माई शॉट लगाए हैं। मोहम्मद नबी दूसरे छोर पर हैं। दोनों अच्छी फिनिश करना चाहेंगे, तभी अफगानिस्तान मैच में बनी रहेगी।
18 Sept 2025, 09:05:45 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: आज उमरजई भी हुए फेल
पिछले दो मैचों में अफगानिस्तान की टीम के संकटमोचक रहे अजमतुल्लाह उमरजई इस मैच में नहीं चल सके। उन्होंने 4 गेंदों में 6 रन बनाए। वे पहली गेंद पर भी कैच आउट होने से बच गए। उनको बाद में दासुन शनाका ने बोल्ड किया।
18 Sept 2025, 08:55:49 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान को लगा चौथा झटका
अफगानिस्तान ने 11वें ओवर में अपना चौथा विकेट गंवाया। दरविश रसूली को दुष्मंता चमीरा को कुसल परेरा ने 16 गेंदों में 9 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। कुसल परेरा ने कमाल का कैच पकड़ा।
18 Sept 2025, 08:50:57 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान की आधी पारी समाप्त
अफगानिस्तान की आधी पारी समाप्त हो चुकी है। 10 ओवर के बाद स्कोर 63/3 है। इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली क्रीज पर हैं।
18 Sept 2025, 08:46:23 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान के रनों पर लगी लगाम
अफगानिस्तान की टीम ने जैसे-तैसे 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। पहले दो ओवर में 26 रन बन गए थे, लेकिन अगले 7 ओवरों में लगभग इतने ही रन बने। ये चिंता का विषय है, क्योंकि यहां हारने पर टीम सुपर 4 की रेस से बाहर होकर घर चली जाएगी।
18 Sept 2025, 08:36:04 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: तुषारा को मिली तीसरी सफलता
नुवान तुषारा ने तीसरा विकेट भी श्रीलंका को पावरप्ले में ही दिला दिया। उनको लगातार तीसरा ओवर कप्तान ने दिया। सेदिकुल्लाह अटल को भी उन्होंने बोल्ड किया। वे 14 गेंदों में 18 रन बना सके। एक छक्का और दो चौके उन्होंने अपनी पारी में लगाए। 6 ओवर में 3 विकेट खोकर अफगानिस्तान ने 45 रन बनाए हैं।
18 Sept 2025, 08:21:28 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: एक ओवर में तुषारा को मिले दो विकेट
नुवान तुषारा ने श्रीलंका को दूसरी सफलता अपने दूसरे ही ओवर में दिला दी। इस तरह उन्होंने एक ओवर में दो विकेट निकाले। गुरबाज को आउट करने के बाद उन्होंने करीम जनत को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
18 Sept 2025, 08:17:00 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका
अफगानिस्तान को पहला झटका रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा, जो 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला। इस तरह फिर से उन्होंने अपनी टीम को निराश किया। करीम जनत अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं। उनको नुवान तुषारा ने कुसल परेरा के हाथों कैच आउट कराया।
18 Sept 2025, 08:04:32 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान की बैटिंग शुरू
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रहमनुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल ओपनिंग पर उतरे हैं। नुवान तुषारा श्रीलंका के लिए पहला ओवर फेंकने आए हैं। गुरबाज ने तीसरी गेंद पर ही बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। कैच आउट होने से वे बच गए।
18 Sept 2025, 07:38:13 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, दुष्मंता चमीरा और नुवान तुषारा
18 Sept 2025, 07:35:05 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान ने जीता टॉस
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। करो या मरो के मैच में अफगानिस्तान ने पहला फैसला तो सही किया है, लेकिन दो बदलाव भी टीम में हुए हैं।
18 Sept 2025, 07:16:00 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान हेड टू हेड
श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड एकतरफा नहीं है। अब तक दोनों देशों के बीच 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से पांच मैच श्रीलंका ने जीते हैं और 3 बार बाजी अफगानिस्तान ने मारी है। ऐसे में आज का मैच भी दिलचस्प होगा, क्योंकि टी20 फॉर्मेट में ये टीम अच्छी है।
18 Sept 2025, 06:42:38 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: पथिराना के बाहर बैठने की संभावना
बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका ने मथीशा पथिराना को टीम में नहीं रखा था और महेश तीक्षाना की कंजूसी वाली दमदार गेंदबाजी को देखते हुए वे संभवतः इसी संयोजन के साथ उतरेंगे। ऐसे में पथिराना को इंतजार करना होगा। अफगानिस्तान के पास स्पिनर हैं, लेकिन वे भी अच्छी स्पिन खेलने के लिए जाने नहीं जाते।
18 Sept 2025, 06:06:29 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: ग्रुप बी था ग्रुप ऑफ डेथ
एशिया कप 2025 के ग्रुप बी को ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा था और ये सच भी हो गया है, क्योंकि आखिरी लीग मैच बाकी है और अभी तक किसी एक टीम को सुपर 4 का टिकट नहीं मिला है। एक टीम बाहर जरूर हो गई है, लेकिन आज फैसला होगा कि कौन सी एक और टीम बाहर होगी और कौन सी दो टीमें सुपर 4 में क्वालीफाई करेंगी।
18 Sept 2025, 05:35:41 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: 8 बजे शुरू होगा मैच
लोकल टाइम के अनुसार शाम साढ़े 6 बजे से श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान मैच खेला जाएगा, लेकिन उस समय भारत में रात के 8 बजे होंगे। टॉस आधा घंटा पहले यानी साढ़े सात बजे होगा। उस समय अबू धाबी में शाम के 6 बजे होंगे।
18 Sept 2025, 04:59:16 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: श्रीलंका को हार भी दिलाएगी सुपर 4 का टिकट
श्रीलंका की टीम को हार भी सुपर 4 का टिकट दिला सकती है, लेकिन इसके लिए श्रीलंका को रनों के हिसाब से 70 से ज्यादा रनों से नहीं हारना चाहिए और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों से पहले अफगानिस्तान को रन चेज नहीं करने देनी चाहिए। इस तरह अफगानिस्तान और श्रीलंका को बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सुपर 4 का टिकट मिलेगा और बांग्लादेश को ग्रुप बी से बाहर होना पड़ेगा।
18 Sept 2025, 04:41:34 PM IST
SL vs AFG Match LIVE Score: अफगानिस्तान के लिए नॉकआउट मैच
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 का ग्रुप बी का आखिरी लीग मैच खेला जाना है। अफगानिस्तान की टीम के लिए ये मैच नॉकआउट की तरह है, क्योंकि उनको इस मैच को जीतने पर ही सुपर 4 का टिकट मिलेगा।