Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupSourav Ganguly confession I stopped watching India vs Pakistan asia Cup 2025 match after just 15 overs due to one sided
सौरव गांगुली ने 15 ओवर के बाद क्यों देखना बंद कर दिया था India vs Pakistan मैच? बताया कारण

सौरव गांगुली ने 15 ओवर के बाद क्यों देखना बंद कर दिया था India vs Pakistan मैच? बताया कारण

संक्षेप: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच को सिर्फ 15 ओवर के बाद देखना बंद कर दिया था और उन्होंने फुटबॉल मैच अपनी टीवी पर लगा लिया था।

Tue, 16 Sep 2025 06:03 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के चेयरमैन रहे सौरव गांगुली ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच को लेकर एक बड़ा दावा किया है। सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्होंने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को पूरा नहीं देखा। गांगुली ने बताया है कि उन्होंने महज 15 ओवर के बाद ही मैच को बंद कर दिया था और वे फुटबॉल मैच देखने लग गए थे, क्योंकि ये मैच पहली पारी में ही एकतरफा हो गया था। दुबई में खेले गए इस मैच को भारत ने आसानी से सात विकेट से जीता और ग्रुप ए में शीर्ष पर अपना वर्चस्व कायम रखा। बाद में टीम इंडिया को सबसे पहले सुपर 4 का टिकट भी मिला।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दुर्गा पूजा उत्सव से पहले अपने ब्रांड ‘सौरज्ञ्य’ लांच करते हुए गांगुली ने कहा, "पाकिस्तान कहीं से भी अब भारत को टक्कर देने वाली टीम नहीं है। मैं यह बात पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं, क्योंकि मैंने उनकी टीम को देखा है। इस टीम में वैसा स्तर नहीं है। भारत क्रिकेट में पाकिस्तान और एशिया कप की किसी भी टीम से बहुत आगे है। एक-दो दिन तो ऐसे होंगे जब उन्हें हार मिलेगी, लेकिन ज्यादातर दिन भारत बेस्ट टीम ही रहेगी।" पूर्व कप्तान ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें इस एकतरफा मुकाबले से कोई हैरानी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:ये 2 टीमें टूर्नामेंट से हुईं बाहर, भारत सुपर 4 में; जानिए अन्य टीमों का हाल

उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मैंने जो देखा उससे मैं उससे हैरान नहीं हूं। मैंने पहले 15 ओवर के बाद मैच देखना बंद कर दिया। फिर मैंने मैनचेस्टर युनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी (इंग्लिश प्रीमियर लीग में) मैच देखना शुरू कर दिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतिस्पर्धा नहीं रही। हम पाकिस्तान को ऐसी टीम के रूप में देखते हैं, जिसमें वकार यूनिस, वसीम अकरम, सईद अनवर और जावेद मियांदाद जैसे खिलाड़ी थे, लेकिन आज के पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है, यह अब बिल्कुल अलग है। कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।"

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।