Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupShoaib Akhtar Mocks Pakistan Captain Salman Ali Agha says Hamara Einstein He did Blunder vs India in Asia Cup 2025 Match

शोएब अख्तर ने गुस्से में पाकिस्तानी कप्तान को बताया 'आइंस्टीन', भारत के खिलाफ की थी ये गलती

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा का मजाक उड़ाया और कहा कि हमारा आइंस्टीन भूल गया कि उसे क्या करना चाहिए। सूर्यकुमार यादव ने पूरी पिच रिपोर्ट आपको बता दी थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Sep 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
शोएब अख्तर ने गुस्से में पाकिस्तानी कप्तान को बताया 'आइंस्टीन', भारत के खिलाफ की थी ये गलती

पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम की कप्तानी कर रहे सलमान अली आगा पर गुस्सा जाहिर किया। शोएब अख्तर ने सलमान अली आगा को गुस्से में आइंस्टीन बताया, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में बड़ी गलती की थी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए उनको गेंदबाजी चुननी चाहिए थी। ये कहना है शोएब अख्तर का, जिन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की।

पाकिस्तान की टीम 127 रन 9 विकेट खोकर 20 ओवर में बना पाई। भारत ने 16वें ओवर में ही 128 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के आगे बेदम नजर आए। कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट निकाले। दुबई की पिच स्पिनरों को मदद कर रही है और रन चेज में फायदा मिल रहा है, लेकिन कप्तान के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से शोएब अख्तर नाराज दिखे।

ये भी पढ़ें:एशिया कप: भारत पहले ही सुपर-4 में; पाकिस्तान ने बायकॉट किया तो किसकी लगेगी लॉटरी

शोएब अख्तर ने टैपमैड के एक वीडियो में कहा, “उनको शुभकामनाएं। सूर्यकुमार यादव ने पूरी पिच रिपोर्ट बता दी टॉप पर। उसने कहा, 'बाद में ड्यू आएगा। बॉल बैट पर अच्छा आता है तब, हमारी बैटिंग लंबी है। हम चेज ही करना चाहते थे। हम पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे।' पर हमारे आइंस्टीन ने कहा कि हमें पहले बैटिंग करनी है।”

मैच की दूसरी गेंद पर ही पाकिस्तान को पहला झटका लग गया था और दूसरे ओवर में दूसरा विकेट गिर गया था। इसके बाद पाकिस्तान की टीम संभल नहीं पाई, जबकि पूरे मैच को भारतीय टीम ने कंट्रोल किया। 6 ओवर में 42 रन जरूर पाकिस्तान ने बनाए थे, लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाया और पाकिस्तान के बल्लेबाज अपने विकेट फेंकते चले गए। शाहीन अफरीदी ने बाद में कुछ रन बना दिए, नहीं तो टीम 100 रनों के आसपास सिमट जाती।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब साढ़े 7 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।