Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupSanju Samson batting at No 5 in Asia Cup just to make way for Shreyas Iyer return It will dent his confidence Srikkanth
एशिया कप 2025 में हिल जाएगा संजू सैमसन का कॉन्फिडेंस, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

एशिया कप 2025 में हिल जाएगा संजू सैमसन का कॉन्फिडेंस, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

संक्षेप: एशिया कप 2025 में संजू सैमसन का कॉन्फिडेंस हिल जाएगा। उनको नंबर 5 पर खिलाया जा रहा है, जहां वे फिट नहीं बैठते। इस तरह श्रेयस अय्यर के लिए जगह बनाई जा रही है। पूर्व क्रिकेटर ने इस तरह का दावा किया है।

Fri, 12 Sep 2025 12:57 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने संजू सैमसन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। श्रीकांत का कहना है कि संजू सैमसन का कॉन्फिडेंस एशिया कप 2025 में हिल जाएगा। संजू सैमसन एशिया कप 2025 में नंबर 5 पर स्लॉट किए गए हैं। इसको लेकर श्रीकांत का दावा है कि श्रेयस अय्यर के लिए जगह बनाने की कोशिश हो रही है। यूएई के खिलाफ मैच से पहले कहा जा रहा था कि जितेश शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे, लेकिन सैमसन ने वह मैच खेला। टीम शीट में वह बल्लेबाजी क्रम में नंबर 5 पर थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शुभमन गिल को जब से टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है, तभी से इस बात की पुष्टि हो गई थी कि वे अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। संजू सैमसन के लिए टॉप 4 में जगह नहीं है। ऐसे में उनको बाहर बैठना पड़ेगा, क्योंकि नंबर 5 से लेकर 7 तक उन्होंने कुछ मौकों पर बल्लेबाजी की है, लेकिन वे सफल नहीं रहे। उधर, श्रेयस अय्यर जो नंबर चार और पांच पर खेल सकते हैं, उनको मौका नहीं दिया गया। इसके लिए सिलेक्टर्स की आलोचना हो रही है, लेकिन श्रीकांत ने एक बम फोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान वर्सेस ओमान एशिया कप 2025 मैच को ऐसे देख सकते हैं LIVE, जानें तरीका

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि संजू को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराकर, वे श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी का रास्ता बना रहे हैं। संजू ने पांचवें नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है और उन्हें उस नंबर पर बल्लेबाजी भी नहीं करनी चाहिए। इससे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का उनका आत्मविश्वास डगमगा जाएगा। मैं उनके लिए ज्यादा खुश नहीं हूं। संजू को मैं चेतावनी दूंगा कि यह उनका आखिरी मौका है। मैं उन्हें यह भी बता दूंगा कि अगर वह इस नंबर पर अगली तीन पारियों में रन नहीं बना पाए, तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह ले लेंगे।"

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "वे संजू सैमसन को मध्यक्रम में खिला रहे हैं। क्या वे उन्हें फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करेंगे? नहीं। वे हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे होंगे। तो, सैमसन पांचवें नंबर पर खेलेंगे। क्या वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे? यह एक सवालिया निशान है। आपने संजू सैमसन को जितेश शर्मा से आगे रखा है। इस एशिया कप के लिए तो यह ठीक है, लेकिन टी20 विश्व कप में क्या होगा?" पहले मैच में सैमसन की बल्लेबाजी तक नहीं आई।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।