Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupSahibzada Farhan Gun celebration Goes Viral After Hitting Fifty in IND vs PAK Super Fours Match
पाकिस्तानी साहिबजादा फरहान की शर्मनाक हरकत, 'गन सेलिब्रेशन' से भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाया

पाकिस्तानी साहिबजादा फरहान की शर्मनाक हरकत, 'गन सेलिब्रेशन' से भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाया

संक्षेप: Sahibzada Farhan Gun celebration: पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में अर्धशतक जमाया। उन्होंने फिफ्टी जड़ने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया, जो वायरल हो गया।

Sun, 21 Sep 2025 10:20 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने रविवार को एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 45 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। फरहान ने 34 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। उन्हें इस दौरान दो जीवनदान मिले। हालांकि, फरहान ने फिफ्टी पूरी होने के बाद एक शर्मनाक हरकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। दरअसल, 29 वर्षीय पाकिस्तानी ओपनर ने 'गन सेलिब्रेशन' के जरिए भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाया।

फरहान ने स्पिनर अक्षर पटेल द्वारा डाले गए 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूर किया। यह उनकी टी20 इंटरनेशनल में चौथी फिफ्टी है। उन्होंने इसके बाद बल्ले को बंदूक के अंदाज में चलाकर जश्न मनाया। उनके इस सेलिब्रेशन पर भारतीय फैंस भड़के हुए हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फरहान ना सिर्फ भारतीय टीम बल्कि उसके फैंस को भी चिढ़ा रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान बीच बहुत तनाव है। एशिया कप में भी यह तनाव देखने को मिला है। भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया है।

ये भी पढ़ें:हार्दिक ने IND vs PAK मैच में रचा नया कीर्तिमान, चहल का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

बता दें कि पाकिस्तान टीम ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बटोरे। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। हार्दिक पांड्या ने तीसरे ओवर में फखर जमां (15) के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका दिया। फरहान ने सईम अयूब (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। अयूब 11वें ओवर में शिवम दुबे को अपने जाल में फंसाया। कुलदीप यादव ने हुसैन तलत (10) का 14वें ओवर में शिकार किया। फरहान की पारी का अंत दुबे ने किया। उन्होंने 15वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के कैच थमाया। सूर्या ने 19वें ओवर में मोहम्मद नवाज (21) को रन आउट किया।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।