Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupPakistan vs UAE match live Streaming know how to watch PAK vs UAE asia cup 2025 match today online

Pakistan vs UAE Live Streaming: पाकिस्तान और यूएई के बीच नॉकआउट मैच आज; ऐसे देखें लाइव

Pakistan vs UAE Live streaming: एशिया कप में आज का मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच है। ग्रुप ए का ये मुकाबला नॉकआउट है, क्योंकि जो टीम जीतेगी वह सुपर 4 में जाएगी। इस मैच को लाइव देखने का तरीका जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Sep 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
Pakistan vs UAE Live Streaming: पाकिस्तान और यूएई के बीच नॉकआउट मैच आज; ऐसे देखें लाइव

Pakistan vs UAE Asia Cup Live Streaming: एशिया कप 2025 में आज का मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच है। ये मुकाबला नॉकआउट होगा, क्योंकि जो टीम जीतेगी वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो जाएगा। ग्रुप ए का ये मुकाबला है, जो बहुत खास होने वाला है। दोनों टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं और एक-एक मैच ही जीती हैं। दोनों को भारत ने हराया है और दोनों ने अपने-अपने मैच ओमान के खिलाफ जीते हैं। सुपर 4 के क्वालीफिकेशन को देखते हुए ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। 17 सितंबर को होने वाले इस दिलचस्प मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं? ये जान लीजिए।

पाकिस्तान वर्सेस यूएई एशिया कप 2025 का 10वां लीग मैच कब खेला जाएगा?

Pakistan vs UAE एशिया कप 2025 का 10वां लीग मैच आज यानी बुधवार 17 सितंबर को खेला जाएगा।

Pakistan vs UAE Asia Cup 2025 का 10वां मैच कहां खेला जाएगा?

पाकिस्तान वर्सेस यूएई एशिया कप 2025 का 10वां लीग मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:भुवनेश्वर कुमार की बादशाहत खत्म, राशिद खान बने T20 एशिया कप के नए 'बॉलिंग किंग'

Pakistan vs UAE एशिया कप 2025 का 10वां लीग मैच कितने बजे शुरू होगा?

Pakistan vs UAE Asia Cup 2025 का 10वां मैच लोकल टाइम के अनुसार शाम साढ़े 6 बजे शुरू होगा। उस समय भारत में रात के 8 बजे होंगे और पाकिस्तान में शाम के साढ़े 7 बजे होंगे, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान (सलमान अली आगा और मुहम्मद वसीम) आधा घंटा पहले यानी 6 बजे मैदान पर उतरेंगे। उस समय भारत में शाम के साढ़े 7 बजे होंगे और पाकिस्तान में शाम के 7 बजे होंगे।

पाकिस्तान वर्सेस यूएई एशिया कप 2025 के 10वें मैच को टीवी पर लाइव कैसे देखें?

Pakistan vs UAE एशिया कप 2025 के 10वें लीग मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग अलग चैनलों पर भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा। अलग अलग भाषाओं और अलग अलग पिक्चर क्वालिटी में आप इस एशिया कप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

Pakistan vs UAE Asia Cup मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

पाकिस्तान वर्सेस यूएई एशिया कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख पाएंगे, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आपको सोनी लिव की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। वहीं, अगर आप Pakistan vs UAE मैच के लाइव स्कोर, रिकॉर्ड्स और मैच से जुड़ी दिलचस्प जानकारी चाहते हैं तो आप लाइवहिंदुस्तान के एशिया कप पेज पर विजिट कर सकते हैं।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब साढ़े 7 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।