Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupPakistan humiliated over Andy Pycroft ICC did not change match referee for UAE Clash Boycott threats futile
पाइक्रॉफ्ट को लेकर पाकिस्तान की हुई बेइज्जती, ICC ने यूएई मैच से पहले दुतकारा; फुस्स हुआ ‘बॉयकॉट बम’

पाइक्रॉफ्ट को लेकर पाकिस्तान की हुई बेइज्जती, ICC ने यूएई मैच से पहले दुतकारा; फुस्स हुआ ‘बॉयकॉट बम’

संक्षेप: मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर पाकिस्तान की बेइज्जती हो गई है। आईसीसी ने पाकिस्तान को दुतकार दिया है, जिससे उसका ‘बॉयकॉट बम’ फुस्स हो गया। पाइक्रॉफ्ट ही पाकिस्तान वर्सेस यूएई मैच में रैफरिंग करेंगे।

Wed, 17 Sep 2025 08:35 PMMd.Akram दुबई, पीटीआई
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रैफरी के तौर पर हटाने की उसकी मांग आईसीसी द्वारा दूसरी बार खारिज किए जाने के विरोध में नाटकीय विलंब के बाद आखिरकार एशिया कप में यूएई के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेलने स्टेडियम के लिए निकल गई। टूर्नामेंट सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘‘टीम स्टेडियम के लिये निकल चुकी है। मैच एक घंटे विलंब से शुरू होगा।’’ भारत के खिलाफ रविवार के मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने पर हुई शर्मिंदगी के लिये पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था।

एक जानकार सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ पाइक्रॉफ्ट बुधवार के मैच में मैच रैफरी रहेंगे और अगर पाकिस्तान नहीं खेलता है तो यूएई को पूरे अंक मिलेंगे।’’ पीसीबी के एक सूत्र ने पहले बताया था कि खिलाड़ियों को अपने कमरों में रहने और आगे के निर्देशों का इंतजार करने के लिये कहा गया है। यूएई की टीम स्टेडियम पहुंच गई है। पीसीबी ने आईसीसी को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पाइक्रॉफ्ट ने रविवार को एशिया कप मैच में टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें:'नो हैंडशेक' विवाद में नया आया मोड़, पाकिस्तान ने ICC में डाली अर्जी; लेकिन…

पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां मैच से पहले होने वाली प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी। टीम सूत्रों ने बताया कि ऐसा मैच से हटने की धमकी पर सवालों से बचने के लिए किया गया। पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने भी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि पाइक्रॉफ्ट के जोर देने पर ही रविवार को दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट का आदान-प्रदान नहीं किया गया जैसा कि आमतौर पर होता है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को पीटने वाले टीम इंडिया के 5 हीरो, सूर्या के ‘लड़ाकों’ ने काटा गदर

पीसीबी ने शिकायत के पहले पत्र में आरोप लगाया था, ‘‘यह मैच अधिकारियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा दो का उल्लंघन है जिसमें कहा गया है कि खेल भावना के विपरीत आचरण करने या एमसीसी नियमों का उल्लंघन करने पर मैच रैफरी दोषी है।’’ इसमें यह भी कहा गया, ‘‘मामले की गंभीरता, राजनीतिक प्रकृति/पृष्ठभूमि, और दूरगामी परिणामों और प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, इस कदाचार ने खेल को भी बदनाम किया है।’’ दूसरे पत्र पर भी आईसीसी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अपनी स्थिति यथावत रखी है।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।