PAK vs UAE Highlights: सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 की सीट कंफर्म कर ली है। पाकिस्तान ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रनों से रौंदने के बाद अगले राउंड में जगह बनाई। ग्रुप ए का हिस्सा पाकिस्तान ने 147 रनों का लक्ष्य देने के बाद यूएई को 17.4 ओवर में 105 रनों पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान की अब सुपर-4 राउंड में भारत से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच रविवार (21 सितंबर) को दुबई में हाई वोल्टेज मैच आयोजित होगा। भारत ने ग्रुप चरण में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी। पहले ही सुपर-4 का टिकट कटा चुकी टीम इंडिआ 19 सितंबर को ओमान के विरुद्ध अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। आलीशान शराफू (21) और कप्तान मुहम्मद वसीम (14) ने कई अच्छे शॉट लगाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। यूएई के लिए सर्वाधिक रन आकाश चोपड़ा ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 30 रन जोड़े, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। ध्रुव पराशर ने 23 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। उन्होंने राहुल के संग तीसरे विकेट के लि 48 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद जोहैब (3) समेत यूएई के छह खिलाड़ियों दहाई अंक में नहीं पहुंचे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहम ने दो-दो जबकि सईम अयूब और सलमान ने एक-एक विकेट लिया। यूएई के दो प्लेयर रन आउट हुए।
इससे पहले, पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बटोरे। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। सईम अयूब पहले ओवर में आउट हो गए। उनका खाता नहीं खुला। साहिबजादा फरहान (5) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में फखर जमां (36 गेंदों में 50) ने कप्तान सलमान आगा (27 गेंदों में 27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। सलमान 11वें ओवर में पवेलियन लौटे, जिसके बाद पाकिस्तान की हालत खस्ता हो गई। हसन नवाज (3) और खुशदिल शाह (5) समेत 6 खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। हालांकि, शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की लाज बचाई और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 14 गेंदों में 18 रन जुटाए। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। सिमरनजीत सिंह ने तीन शिकार किए।
बता दें कि पाकिस्तान वर्सेस यूएई मैच एक घंटे देर से शुरू हुआ। दरअसल, पाकिस्तान टीम समय रहते होटल से नहीं निकली थी, जिसके बाद एशिया कप बॉयकॉट की अटकलें लगने लगीं। हालांकि, पाकिस्तान टीम बाद में यूएई से मैच खेलने के लिए तैयार हो गई। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच में हुए 'नो हैंडशेक' विवाद के बाद बॉयकॉट की धमकी थी। पाकिस्तान ने विवाद के बाद मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर ऐतराज जताया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से टीम के बाकी मैचों में जिम्बाब्वे के इस मैच रैफरी को हटाने की मांग की थी। वहीं, आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया। पाइक्रॉफ्ट ही पाकिस्तान वर्सेस यूएई मुकाबले में मैच रेफरी थे।
PAK 146/9 (20 ओवर)
UAE 105/10 (17.4 ओवर)
18 Sept 2025, 12:42:48 AM IST
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान ने 41 रनों से जीता मैच
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से रौंदा है। यूएई ने रऊफ द्वारा डाले गए 18वें ओवर की चार गेंदों तीन विकेट गंवाए और टीम सिमट गई। हैदर अली (6) ने फहरान को कैच दिया जबकि सिमरनजीत (1) और रोहिद खान (0) रनआउट हुए। जुनैद 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
18 Sept 2025, 12:29:40 AM IST
PAK vs UAE Live Score: राहुल चोपड़ा ने गंवाया विकेट
PAK vs UAE Live Score: यूएई का छठा विकेट विकेटकीपर राहुल चोपड़ा के तौर पर गिरा है। उन्होंने 35 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। उन्होंने सलमान आगा ने 16वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। यूएई को 24 गेंदों में 50 रन की दरकार है।
18 Sept 2025, 12:22:28 AM IST
PAK vs UAE Live Score: पराशर बने रऊफ का शिकार
यूएई का चौथा विकेट ध्रुव पराशर के तौर पर गिरा है। उन्होंने 23 गेंदों में एक चौके के जरिए 20 रन बटोरे। वह 14वें ओवर में हारिस रऊफ का शिकार बने। पराशर ने राहुल चोपड़ा के साथ 48 रनों की साझेदारी की। वहीं, अबरार ने 15वें ओवर में आसिफ खान को बोल्ड किया, जिनका खात नहीं खुला। राहुल 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। यूएई को 30 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है
17 Sept 2025, 11:55:58 PM IST
Pakistan vs UAE Live Score: यूएई की टीम पहुंची 50 के पार
यूएई का 9 ओवर के बाद स्कोर 56/3 है। ध्रुव पाराशर और राहुल चोपड़ा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। ध्रुव 10 और राहुल 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
17 Sept 2025, 11:43:05 PM IST
Pakistan vs UAE Live Score: वसीम और जोहैब ने गंवाया विकेट
यूएई को कप्तान मुहम्मद वसीम के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह 15 गेंदों में 14 रन ही बना सके। उन्हें अबरार अहमद ने पांचवें ओवर में मोहम्मद नवाज को कैच कराया। नवाज ने दौड़क शानदार कैच लपका। वहीं सईम अयूब ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद जोहैब (4) को बोल्ड किया। पावरप्ले के बाद यूएई का स्कोर 38/3 है।
17 Sept 2025, 11:22:44 PM IST
PAK vs UAE Live Score: अफरीदी ने आलीशान को किया बोल्ड
PAK vs UAE Live Score: यूएई का पहला विकेट आलीशान शराफू के रूप में गिरा है। उन्हें शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। आलीशान ने 8 गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है।
17 Sept 2025, 11:16:51 PM IST
PAK vs UAE Live Score: वसीम-आलीशान ने खोले हाथ
PAK vs UAE Live Score: यूएई की पारी शुरू हो गई है। ओपनर मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने अपने हाथ खोल लिए हैं। आलीशान ने पहले ओवर में शाहीन के सामने चौका लगाया और दूसरे ओवर में नवाज के खिलाफ छक्का मारा। कप्तान वसीम ने नवाज पर चौका लगाया।
17 Sept 2025, 10:50:55 PM IST
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान ने दिया 147 का टारगेट
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान ने यूएई को 147 रनों का टारगेट दिया है। शाहीन अफरीदी ने 19 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने अंतिम ओवर में 18 रन लुटाए, जिसने अफरीदी ने दो छक्के और एक चौका लगाया। हारिस रऊफ (0) आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।
17 Sept 2025, 10:43:59 PM IST
PAK vs UAE Live Score: मोहम्मद हारिस भी लौटे
PAK vs UAE Live Score: विकेटकीपर मोहम्मद हारिस भी लौट गए हैं। उन्होंने 14 गेंदों में 18 रन बटोरे, जिसमें तीन चौके शामिल हैं। हारिस के जुनैद ने 19वें ओवर में आउट किया।
17 Sept 2025, 10:32:34 PM IST
PAK vs UAE Live Score: नवाज बने जुनैद का शिकार
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान का सातवां विकेट मोहम्मद नवाज के तौर पर गिरा है। उन्हें जुनैद ने 17वें ओवर में कप्तान वसीम को लपकवाया। नवाज ने 5 गेंदों में 4 रन बनाए। पाकिस्तान का अभी स्कोर 110/7 है।
17 Sept 2025, 10:24:14 PM IST
PAK vs UAE Live Score: खुशदिल का नहीं चला बल्ला
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान का छठा विकेट खुशदिल शाह के रूप में गिरा है। उन्होंने 6 गेंदों में 4 रन बनाए। उन्हें सिमरनजीत ने 16वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई।
17 Sept 2025, 10:10:15 PM IST
PAK vs UAE Live Score: सिमरनजीत ने दिया डबल झटका
PAK vs UAE Live Score: सिमरनजीत सिंह ने 14वें ओवर में पाकिस्तान को डबल झटका दिया। उन्होंने पहली गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां को हर्षित को कैच कराया। उन्होंने 36 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। सिमरनजीत ने ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज (3) को एलबीडब्ल्यू किया।
17 Sept 2025, 10:00:02 PM IST
PAK vs UAE Live Score: पराशर ने किया आगा का शिकार
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान के तीसरा विकेट कप्तान सलमान आगा के रूप में गिरा है। उन्होंने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रनों की पारी खेली। ध्रुव पाराशर ने 11वें ओवर में आगा को हैदर अली के हाथों लपकवाया। उन्होंने फखर के साथ 61 रनों की पार्टनरशिप की।
17 Sept 2025, 09:52:39 PM IST
PAK vs UAE Live Score: सलमान और फखर ने संभाला मोर्चा
PAK vs UAE Live Score: 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67/2 है। कप्तान सलमान और फखर ने मोर्चा संभाल रखा है। दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है। सलमान 19 और फखर 35 रन बनाकर टिके हैं।
17 Sept 2025, 09:37:33 PM IST
PAK vs UAE Live Score: पावरप्ले हुआ समाप्त
PAK vs UAE Live Score: पावरप्ले समाप्त हो गया है। पाकिस्तान ने शुरुआती 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 39 रन जोड़े। कप्तान सलमान आगा 12 गेंदोंं में 12 और फखर जमां 10 गेंदों में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
17 Sept 2025, 09:20:46 PM IST
PAK vs UAE Live Score: साहिबजादा फरहान भी आउट
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान भी आउट हो गए हैं। उन्हें जुनैद ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर जुहैब को कैच कराया। फरहान ने 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए।
17 Sept 2025, 09:09:51 PM IST
PAK vs UAE Live Score: अयूब फिर शून्य पर आउट
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान ने खराब आगाज किया है। सईम अयूब एक बार शून्य पर आउट हो गए हैं। उन्हें जुनैद सिद्दी ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहिद के हाथों लपकवाया। अयूब टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में भी खाता नहीं खोल सके थे।
17 Sept 2025, 09:06:11 PM IST
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान की पारी का हुआ आगाज
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान की पारी का आगाज हो गया है। साहिबजादा फरहान और सईम अयूब बल्लेबाजी करने उतरे हैं। यूएई के लिए जुनैद सिद्दी ने पहला ओवर डाला।
17 Sept 2025, 08:42:34 PM IST
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
17 Sept 2025, 08:35:50 PM IST
PAK vs UAE Live Score: यूएई की प्लेइंग इलेवन
अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी
17 Sept 2025, 08:33:25 PM IST
Pakistan vs UAE Live Score: यूएई ने पाकिस्तान को दी बैटिंग
Pakistan vs UAE Live Score: यूएई ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दिया है।
17 Sept 2025, 08:13:27 PM IST
Pakistan vs UAE Live Score: कुछ देर में होगा टॉस
Pakistan vs UAE Live Score: नाटकीय विलंब के बाद पाकिस्तान और यूएई का मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान सलमान आगा और मुहम्मद वसीम साढ़े आठ बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।
17 Sept 2025, 07:56:35 PM IST
Pakistan vs UAE Live Score: यूएई की संभावित प्लेइंग इलेवन
अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी
17 Sept 2025, 07:35:12 PM IST
PAK vs UAE Live Score: कितने बजे शुरू होगा मैच?
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान वर्सेस यूएई मुकाबला एक घंटा देर से शुरू होगी। दोनों टीमें 9 बजे से (भारतीय समयानुसार) एक-दूसरे से टकराएंगी।
17 Sept 2025, 07:21:07 PM IST
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान की संभावित इलेवन
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
17 Sept 2025, 07:08:50 PM IST
PAK vs UAE Live Score: यूएई से मैच खेलने लिए तैयार
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान वर्सेस यूएई मैच को लेकर अपडेट आया है। पाकिस्तान टीम एशिया कप का बॉयकॉट नहीं करेगी। यूएई से मैच खेलने लिए पाकिस्तान तैयार है। पाकिस्तानी खिलाड़ी स्टेडियम के लिए होटल से निकल चुके हैं। मैच एक घंटे देरी से होगा।
17 Sept 2025, 07:03:32 PM IST
PAK vs UAE Live Score: क्या निकलेगा कोई समाधान?
पीटीआई के अनुसार, पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमी राजा और नजम सेठी, मौजूदा बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ पीसीबी मुख्यालय में बातचीत कर रहे हैं और मौजूदा गतिरोध का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस बातचीत के बावजूद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के हटने की उम्मीज नहीं है।
17 Sept 2025, 06:56:32 PM IST
PAK vs UAE Live Score: स्टेडियम पहुंचे पाइक्रॉफ्ट
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को यूएई के खिलाफ एशिया कप मैच नहीं खेलने का आदेश दे सकता है। बोर्ड ने पाइक्रॉफ्ट को अपने मैचों से हटाने की मांग की थी।
17 Sept 2025, 06:38:43 PM IST
Pakistan vs Live Score: अभी तक होटल से नहीं निकली पाकिस्तान टीम
Pakistan vs Live Score: पाकिस्तान वर्से यूएई मैच का टॉस होने में सिर्फ एक घंटे का समय बाकी है। हालांकि, पाकिस्तान टीम अभी तक होटल से नहीं निकली है। ऐसे में पाकिस्तान द्वारा एशिया कप के बॉयकॉट की अटकलें लगने लगी हैं।
17 Sept 2025, 06:14:11 PM IST
Pakistan vs Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और यूएई ने अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तीनों मैच में पाकिस्तान ने बाजी मारी है। दोनों ने पहला मैच फरवरी 2016 में मीरपुर में खेला था जबकि अगले दो मुकाबले एशिया कप से पहले शारजाह में ट्राई सीरीज के दौरान खेले गए।
17 Sept 2025, 05:46:37 PM IST
Asia Cup 2025 Live Score: क्या पाकिस्तान की डिमांड मानेगा आईसीसी?
भारत के खिलाफ 'नो हैंडशेक' विवाद के बाद पाकिस्तान ने एशिया कप बॉयकॉट की धमकी दी थी। हालांकि, पाकिस्तान ने बहिष्कार की धमकी वापिस ले ली लेकिन मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर उसका ऐतराज बरकरार है। बताया जा रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के बाकी मैचों में पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन को जिम्मेदारी देने की मांग की। कि पीसीबी ने आईसीसी को इस संबंध में एक और ईमेल लिखा है। पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान और यूएई के बीच आज होने वाले मैच में भी रैफरिंग करनी है।
17 Sept 2025, 05:28:14 PM IST
PAK vs UAE Live Score: यूएई का स्क्वॉड
अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी, एथन डिसूजा, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान, मुहम्मद फारूक, अर्यांश शर्मा, मतिउल्लाह खान।
17 Sept 2025, 05:28:15 PM IST
PAK vs UAE Live Score: पाकिस्तान का स्क्वॉड
सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।