Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupMost Sixes in a T20 Tournament by Indian Wicketkeepers Sanju Samson beat MS Dhoni and Rishabh Pant
संजू सैमसन ने तोड़ डाला एमएस धोनी और ऋषभ पंत का ये रिकॉर्ड, बन गए भारत के नए सिक्सर किंग

संजू सैमसन ने तोड़ डाला एमएस धोनी और ऋषभ पंत का ये रिकॉर्ड, बन गए भारत के नए सिक्सर किंग

संक्षेप: भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने एमएस धोनी और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे एक टी20 टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

Mon, 29 Sep 2025 02:34 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Asia Cup 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए। ये पारी रनों के लिहाज से बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन बहुत इम्पैक्टफुल पारी थी, क्योंकि जब संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए उस समय स्कोर 20/3 था। अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके थे। खिताबी मैच था और सामने पाकिस्तान की टीम थी। ऐसे में दबाव किसी आम मैच से कई गुना ज्यादा था। संजू सैमसन ने इस दौरान धैर्य के साथ बल्लेबाजी और टीम के लिए तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

संजू सैमसन अब भारत के लिए किसी एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में संजू सैमसन ने महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी और तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है। धोनी और पंत ने एक टी20 मल्टीनेशन टूर्नामेंट में 6-6 छक्के लगाए थे, जबकि संजू सैमसन ने टी20 एशिया कप 2025 में 7 छक्के लगाकर उनको पीछे छोड़ दिया। फाइनल में संजू सैमसन के बल्ले से एक छक्का निकला, लेकिन ये पंत और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी था। धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 और पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 छक्के पूरे सीजन में जड़े थे।

ये भी पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान में किया था 'ऑपरेशन सिंदूर', कप्तान ने ऑन कैमरा किया कबूल

किसी टी20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर

7 - संजू सैमसन (एशिया कप 2025)

6 - एमएस धोनी (टी20 विश्व कप 2009)

6 - ऋषभ पंत (टी20 विश्व कप 2024)

दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन की बात करें तो वे एशिया कप 2025 से पहले बतौर ओपनर भारत की टी20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन शुभमन गिल की वापसी के बाद उनको मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ी। एक मैच में नंबर तीन पर उतरकर उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा था, जबकि तीन अन्य पारियों में उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी की। इनमें से एक मैच में उन्होंने 13 रन, एक मैच में 39 और फाइनल में 24 रनों की पारी खेली। एशिया कप के 7 मैचों में से 4 मैचों में बल्लेबाजी की। कुल 132 रन 33 के औसत और 124.53 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बनाए। 7 चौके और 7 छक्के उन्होंने जड़े।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।