Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia CupManoj Tiwary says he will boycott India vs Pakistan Asia Cup 2025 clash

मनोज तिवारी ने किया India vs Pakistan एशिया कप मैच का बॉयकॉट, बोले- कोई भी भारतीय इसे…

एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले का पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने बहिष्कार करने का फैसला किया है। ये मैच दुबई में होना है।

ANI कोलकाताSun, 14 Sep 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
मनोज तिवारी ने किया India vs Pakistan एशिया कप मैच का बॉयकॉट, बोले- कोई भी भारतीय इसे…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने सीधे शब्दों में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच का बॉयकॉट करने का फैसला किया है। मनोज तिवारी ने दुबई में होने वाले इस मैच को लेकर कहा है कि भारतीय किसी भी हमले को नहीं भूले हैं। पहलगाम अटैक के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना क्रिकेट के मैदान पर होने वाला है। आज यानी रविवार 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप 2025 के इस लीग मैच का फैंस विरोध कर रहे हैं।

मनोज तिवारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। यह समस्या वर्षों से चली आ रही है। पुलवामा से लेकर पहलगाम और पठानकोट तक हुए अनगिनत आतंकवादी हमलों तक। कोई भी भारतीय इसे नहीं भूला है। आप ऐसी स्थिति में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेलना चाहते हैं। मैं कभी भी खेलों का विरोधी नहीं रहा; मैं एक क्रिकेट प्लेयर रहा हूं और मैं एक खेल मंत्री हूं। मैंने व्यक्तिगत तौर पर कहा था कि मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच और एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूं, क्योंकि मैं इसे नहीं देख सकता।"

ये भी पढ़ें:एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान का इतिहास; ये 3 मैच तो हैं हमेशा के लिए यादगार

उन्होंने आगे कहा, “यह समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ एक खेल है; यह जीवन नहीं है। हम मानव जीवन की तुलना खेलों से कर रहे हैं; ऐसा कभी नहीं किया जाना चाहिए। देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले और आतंकवादी हमलों में मारे गए निर्दोष नागरिकों के परिवार ही इसे समझ सकते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।”

भारतीय खिलाड़ी भी अपने तरीके से इस मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांधकर या किसी अन्य तरीके से विरोध दर्ज करा सकते हैं। खिलाड़ियों से मैच के बाद हाथ ना मिलाना भी संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।