Asia Cup 2025 most runs and Most wickets Top 5 List After India vs Oman Match Abhishek Sharma Kuldeep Yadav wreak havoc अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव का जलवा, देखें एशिया कप ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2025 most runs and Most wickets Top 5 List After India vs Oman Match Abhishek Sharma Kuldeep Yadav wreak havoc

अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव का जलवा, देखें एशिया कप ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स

Asia Cup 2025 Most Runs and Most Wickets- एशिया कप ग्रुप स्टेज में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन और कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में रहे। इनके अलावा कोई भारतीय छाप नहीं छोड़ पाया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 Sep 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव का जलवा, देखें एशिया कप ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स

Asia Cup 2025 Most Runs and Most Wickets- भारत की ओमान पर शानदार जीत के साथ एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज का अंत हो गया है। भारत के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने अगले चरण यानी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एशिया कप ग्रुप स्टेज में कुल 12 मुकाबले खेले गए इस दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब धूम मचाई। ग्रुप स्टेज का अंत होने के बाद आईए एक नजर सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट पर डालते हैं। बता दें, इन दोनों ही लिस्ट में 1-1 भारतीय है।

ये भी पढ़ें:एशिया कप ग्रुप स्टेज में दिखा भारत का दबदबा, इस मामले में श्रीलंका से भी आगे

एशिया कप 2025 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

एशिया कप ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के पथुम निसानका ने अपने बल्ले से कहर बरपाया। वह 124 रनों के साथ ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दो शानदार अर्धशतक जड़े। उनके अलावा इस लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और यूएई के मोहम्मद वसीम दो ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार किया। वहीं भारत के अभिषेक शर्मा मात्र 1 रन से चूक गए। वह 99 रनों के साथ चौथे नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें:ओमान हारा, मगर दिल जीत ले गए उनके बल्लेबाज; बनाए ये 5 अद्भुत रिकॉर्ड
प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
पथुम निसांका312441.33149.4
मोहम्मद नबी310836171.43
मुहम्मद वसीम310234112.09
अभिषेक शर्मा39933225
लिटन दास39632126.32

एशिया कप 2025 सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

वहीं गेंदबाजों की बात करें तो, पहले नंबर पर जिस खिलाड़ी का नाम है वो हैरान कर देने वाला है। यूएई के जुनैद सिद्दीकी 9 विकेट के साथ ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। वहीं दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव रहे जिनके नाम 8 विकेट हैं। कुलदीप 4 विकेट के साथ यूएई के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। टॉप-5 गेंदबाजों की इस लिस्ट में पाकिस्तान के सैम अयूब, श्रीलंका के नुवान तुषारा और ओमान के शाह फैसल भी हैं। फैसल ने भारत के खिलाफ आखिरी मैच में शानदार गेंदबाजी की थी।

प्लेयरमैचविकेटऔसत4 विकेट हॉल
जुनैद सिद्दीकी396.332
कुलदीप यादव3861
सईम अय्यूब3610.170
नुवान तुषारा3514.21
शाह फैसल3520.40
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |