Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2025 India is already in Super-4 If Pakistan boycotts then who will get lucky scenario explained

एशिया कप: भारत तो पहले ही सुपर-4 में; पाकिस्तान ने बायकॉट किया तो किसकी लगेगी लॉटरी?

संक्षेप: मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से तत्काल हटाने की मांग करते हुए पाकिस्तान ने आईसीसी को चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर वह टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है। अगर पाकिस्तान ने एशिया कप का बॉयकॉट किया तब सुपर-4 का क्या समीकरण होगा, आइए समझते हैं।

Tue, 16 Sep 2025 10:40 AMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
एशिया कप: भारत तो पहले ही सुपर-4 में; पाकिस्तान ने बायकॉट किया तो किसकी लगेगी लॉटरी?

मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग को लेकर पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट के बहिष्कार तक की धमकी दी है। उसने आईसीसी को चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो वह टूर्नामेंट के आगे के मैचों में हिस्सा नहीं लेगी। उसका अगला मुकाबला 17 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ है। अगर पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट का बहिष्कार करती है तो सुपर-4 की रेस पर क्या असर पड़ेगा? क्या समीकरण उभर सकते हैं और किस टीम की लॉटरी लग सकती है?

ग्रुप ए में है पाकिस्तान

पाकिस्तान एशिया कप के ग्रुप ए में है। इस ग्रुप की बाकी टीमें हैं भारत, यूएई और ओमान। पाकिस्तानी टीम अगर टूर्नामेंट का बहिष्कार करती है तो ग्रुप ए से सुपर 4 का समीकरण बदल जाएगा।

ग्रुप ए से पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है भारत

भारत ग्रुप ए से पहले ही 4 अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच चुका है। टीम इंडिया पॉइंट टेबल में ग्रुप ए में टॉप पर है। उसने अभी तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। 10 सितंबर को उसने यूएई को एकतरफा मुकाबले में हराया था और 14 सितंबर को पाकिस्तान को भी एकतरफा अंदाज में पीटा था।

ये भी पढ़ें:हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, एशिया कप के बहिष्कार की दी धमकी

ग्रुप का पॉइंट टेबल

ग्रुप ए के पॉइंट टेबल की बात करें तो भारत 4 अंकों के साथ टॉप पर है। उसका नेट रनरेट +4.793 है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और तीसरे पर यूएई हैं। दोनों टीमों ने अब तक खेले 2-2 मैचों में 1-1 में जीत और 1-1 में हार का सामना किया है। दोनों के 2-2 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से पाकिस्तान यूएई से आगे है। उसका नेट रनरेट +1.649 है और मेजबान टीम का -2.030 है। ओमान ग्रुप में सबसे नीचे है। उसने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान ने बहिष्कार किया तो ऐसा होगा समीकरण

पाकिस्तान और यूएई के बीच बुधवार को होने वाला मैच ग्रुप ए में सुपर-4 के लिहाज से निर्णायक है। जो भी टीम जीतेगी वो अगले राउंड में पहुंच जाएगी। अगर पाकिस्तान बहिष्कार करता है तो उसे वॉकओवर माना जाएगा और यूएई को 2 अंक मिल जाएंगे।

तब यूएई की लगेगी लॉटरी

पाकिस्तान अगर एशिया कप का बहिष्कार करता है तो इसका सीधा फायदा मेजबान यूएई को मिलेगा। बुधवार को अगर पाकिस्तान उसके खिलाफ मैच नहीं खेलता है तो मेजबानों को वॉकओवर मिल जाएगा। वैसी स्थिति में यूएई की टीम को 2 अंक मिल जाएंगे और वह 4 अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगी। यूएई ने 15 सितंबर को ओमान के खिलाफ मैच में जीत के साथ 2 अंक हासिल किए थे।

बहिष्कार की धमकी क्यों दे रहा पाकिस्तान?

पाकिस्तान के बहिष्कार की धमकी की जड़ में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाना है। पीसीबी का आरोप है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर के मैच में टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने को कहा था। टॉस के दौरान दोनों कप्तान ने हाथ नहीं मिलाया। बाद में जब मैच खत्म हुआ तब पाकिस्तानी खिलाड़ी इंतजार करते रहे लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे हाथ नहीं मिलाया। अब पाकिस्तान ने आईसीसी को धमकी दी है कि अगर रेफरी पायक्रॉफ्ट को तत्काल एशिया कप से नहीं हटाया गया तो वह टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा।

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |