Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2025 Axar Patel won impact player award for memorable performances vs pakistan bcci share video kuldeep yadav
अक्षर पटेल ने जीता इम्पैक्ट प्लेयर अवॉर्ड, कुलदीप के साथ लंबी बातचीत; BCCI ने शेयर किया वीडियो

अक्षर पटेल ने जीता इम्पैक्ट प्लेयर अवॉर्ड, कुलदीप के साथ लंबी बातचीत; BCCI ने शेयर किया वीडियो

संक्षेप: अक्षर पटेल को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए इम्पैक्ट प्लेयर अवॉर्ड मिला है। बीसीसीआई ने सोमवार को वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के साथ बातचीत कर रहे हैं।

Mon, 15 Sep 2025 08:35 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारत ने रविवार को पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में सात विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक और अभिषेक ने अहम भूमिका निभाई। कुलदीप यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, इससे पहले वह यूएई के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। वहीं मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप के साथ अक्षर ने भी मैच के दौरान काफी कसी हुई गेंदबाजी की। अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 15 गेंदें डॉट डाली और दो विकेट लिए। अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां और कप्तान सलमान अली आगा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अक्षर पटेल ने मैदान पर भी अच्छा योगदान दिया। कुलदीप के ओवर में उन्होंने हसन नवाज को कैच लपका। मैच खत्म होन के बाद अक्षर और कुलदीप ने बातचीत की। इस दौरान अक्षर ने पूछा, ''आपने लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। इतने लंबे समय बाद खेलकर कैसा लग रहा है?''

ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए नवीन उल हक

कुलदीप ने कहा, ''लंबे समय बाद खेलकर अच्छा लग रहा है। शायद इंग्लैंड में दो महीने की मेरी कड़ी मेहनत का फल मुझे मिल रहा है। मैंने कड़ी मेहनत की और सभी जरूरी चीजें पूरी कीं, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे एशिया कप में खेलने का मौका जरूर मिलेगा, क्योंकि यूएई की परिस्थितियां मेरे अनुकूल लग रही थी।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |