Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arshdeep Singh form and Bumrah s consistency could be trump cards in Asia Cup former bowling coach Bharat Arun predicts
एशिया कप में अर्शदीप की लय, बुमराह की निरंतरता साबित हो सकती है ट्रंप कार्ड; पूर्व कोच की भविष्यवाणी

एशिया कप में अर्शदीप की लय, बुमराह की निरंतरता साबित हो सकती है ट्रंप कार्ड; पूर्व कोच की भविष्यवाणी

संक्षेप: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार से यूएई में आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह की लय हासिल करने की क्षमता और बुमराह की निरंतरता अहम होगी।

Mon, 8 Sep 2025 04:30 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषा
share Share
Follow Us on

पूर्व राष्ट्रीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि अर्शदीप सिंह की लय हासिल करने और जसप्रीत बुमराह के बिना आराम किए लगातार खेलने की क्षमता भारत के एशिया कप अभियान के लिए काफी अहम होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अरुण ने कहा कि इंग्लैंड में अभ्यास सत्र में काफी गेंदबाजी करने के बावजूद अर्शदीप पिछले कुछ समय से प्रतिस्पर्धी मैचों में गेंदबाजी करने के मामले में पीछे हैं। उन्होंने हालांकि उत्तर क्षेत्र के लिए एक दलीप ट्रॉफी मैच खेला था। भारत बुधवार को यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा।

अरुण ने ‘पीटीआई’ को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि अर्शदीप क्या कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड में बहुत गेंदबाजी की होगी, लेकिन निश्चित रूप वह मैच अभ्यास के मामले में थोड़े पीछे है। आप चाहे अभ्यास सत्र में कितनी भी गेंदबाजी करें लय वास्तव में मैच खेलने से आती है।’’

भारतीय टीम के 2014 से 2021 के बीच गेंदबाजी कोच रहे अरुण ने कहा, ‘‘यह अर्शदीप के लिए एक बड़ी चुनौती है कि वह कितनी जल्दी अपनी लय हासिल करते हैं। यह बहुत, बहुत महत्वपूर्ण होगा।’’

अरुण ने बुमराह के बारे में कहा कि तीन सप्ताह में छह टी20 मैच उन्हें परेशान नहीं करने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जसप्रीत को खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह उनका फैसला है। मुझे लगता है कि उन्हें सभी मैच खेलने चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट के प्रारूप को देखते हुए उन्हें आराम की ज़रूरत होगी।’’

ये भी पढ़ें:सूर्या बनाम सूर्या: बल्ले की फीकी चमक, गिल को उपकप्तानी से और बढ़ा दबाव
ये भी पढ़ें:एशिया कप के लिए कॉमेंट्री पैनल का ऐलान; गावस्कर, पठान समेत कई बड़े नाम शामिल
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच का क्यों नहीं किया बॉयकॉट? BCCI ने बताया कारण

अरुण ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में हर्षित राणा का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने इस तेज गेंदबाज की तारीफ की लेकिन कहा कि उनके लिए निरंतरता हासिल करना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हर्षित टी20 क्रिकेट में बहुत प्रभावशाली रहे हैं। वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं क्योंकि वह बहुत धीमी गेंदों के अच्छे मिश्रण से चुनौती दे सकते हैं। उनके पास यॉर्कर डालने की भी क्षमता है और वह नई गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं।’’

अरुण को भरोसा है कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के दौरान अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने वाले कुलदीप यादव एशिया कप में अपनी छाप छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप यादव एक गेंदबाज के तौर पर बहुत बेहतर हो गए हैं। वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह इंग्लैंड में नहीं खेल पाए। मुझे हालांकि यकीन है कि उन्होंने बहुत अभ्यास किया होगा। और वह काफी अनुभवी भी हैं। उन्हें टी20 प्रारूप में काफी अच्छा अनुभव है।’’

भारत के पास कुलदीप, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज हैं। अरुण ने कहा कि इनमें से किसी को भी बाहर करना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘वरुण टी20 के एक असाधारण गेंदबाज हैं। वह एक तरह के मैच-विजेता हैं। कुलदीप यादव भी कुछ ऐसे ही हैं। अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी बहुत योगदान दे सकते हैं। मेरे मुताबिक तीनों स्पिनरों के साथ खेलना एक अच्छा विचार होगा। इनमें से हर एक के पास एक अलग खासियत है।’’

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |