Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणJasprit Bumrah is the best multi format bowler for the last 5 or 6 years Ricky Ponting showers praise on Indian Pacer

जसप्रीत बुमराह जैसा क्यों नहीं दूजा? रिकी पोंटिंग ने गिनाई दमदार खूबियां, कहा- 5-6 साल से वर्ल्ड क्रिकेट में...

  • भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसा कोई दूजा पेसर क्यों नहीं है? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बुमराह की दमदार खूबियां गिनाई हैं। उन्होंने बुमराह को बेस्ट मल्टी-फॉर्मेट बॉलर करार दिया है।

Md.Akram भाषाTue, 20 Aug 2024 01:29 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह पिछले पांच या छह वर्षों में कई प्रारूपों में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। पोंटिंग ने कहा कि बुमराह के लंबे समय तक खेलने को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं लेकिन उन्होंने हमेशा चोटों से उबरकर मजबूत वापसी की है।

पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यु’ पर कहा, ''मैं यह लंबे समय से कहता रहा हूं कि वह पिछले पांच या छह साल से विश्व क्रिकेट में शायद कई प्रारूप में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।'' उन्होंने कहा, ''कुछ साल पहले जब चोटें लगी तो कुछ डर था कि ‘क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगे? लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने वापसी करके वास्तव में बेहतर प्रदर्शन किया है।''

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ''इन खिलाड़ियों के बारे में हमेशा सही जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका (अन्य) खिलाड़ियों से पूछना है। और जब आप विपक्षी बल्लेबाजों से उनके (बुमराह) बारे में बात करते हैं तो हमेशा यही जवाब होता है कि ‘नहीं, वह एक बुरा सपना हैं!’ आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है।''

ये भी पढ़े:'बुमराह को बाबर जैसा शौक नहीं पालना चाहिए', पाकिस्तानी दिग्गज ने क्यों चेताया?

उन्होंने कहा, ''कोई गेंद स्विंग करेगी, कोई सीम होगी, वह इन स्विंग गेंदबाजी करेगा, वह आउट स्विंग गेंदबाजी करेगा।'' टी20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर बुमराह ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और पोंटिंग ने 30 वर्षीय बुमराह की जमकर तारीफ की। पोंटिंग ने कहा, ''अगर मैं टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखूं तो - गति अब भी वही है, सटीकता या वह जो दे सकते हैं, उसमें कुछ भी नहीं बदला है।''

उन्होंने कहा, ''कौशल भी समान है। वह साल दर साल बेहतर होते जा रहे हैं। जब आपके पास वह कौशल और निरंतरता होती है जो उनके पास है, तो आप एक महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। (ग्लेन) मैकग्रा को देखें, (जेम्स) एंडरसन को देखें, इन लोगों को देखें। उनका कौशल इतने लंबे समय तक कायम रहा जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें