Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Wed, 29 Oct 2025 04:37 PM हमें फॉलो करें![]()
![]()
India vs Australia 1st T20I: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल लय में दिखे। सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर और शुभमन गिल 20 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस मैच में टॉस हारने के बाद 9.4 ओवर बल्लेबाजी की और कुल 97 रन एक विकेट खोकर बनाए। 19 रन बनाकर अभिषेक शर्मा आउट हुए। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब शुक्रवार 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
IND 97/1 (9.4)
29 Oct 2025, 04:36:10 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: बारिश के कारण मैच रद्द
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 10वें ओवर की चौथी गेंद तक एक विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। बीच में भी बारिश आई थी और मैच को 18-18 ओवर का किया गया था, लेकिन दूसरी बार बारिश आई तो मैच शुरू ही नहीं हो सका।
29 Oct 2025, 04:22:02 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा 71 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम अब इस मैच में आगे बल्लेबाजी नहीं करेगी। 5-5 ओवर का खेल होगा। ऑस्ट्रेलिया को 71 रनों का लक्ष्य 5 ओवर में चेज करना होगा। हालांकि, इसके लिए बारिश रुकनी चाहिए और मैदान साफ होना चाहिए। अन्यथा मैच रद्द हो सकता है।
29 Oct 2025, 04:03:00 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: बारिश अभी भी जारी
कैनबरा में बारिश जारी है और आधा घंटे से ज्यादा का खेल फिर से खराब हो गया है। बारिश की वजह से ओवरों में और भी ज्यादा कटौती हो सकती है।
29 Oct 2025, 03:27:49 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: बारिश के कारण फिर रुका खेल
बारिश के कारण एक बार फिर से कैनबरा में जारी पहला टी20 मैच रोकना पड़ा है। 18-18 ओवर का खेल पहले ही बारिश के कारण हुआ है, लेकिन 9.4 ओवर के बाद बारिश ने फिर से दस्तक दी। स्कोर भारत का 97/1 है। सूर्या 39 और गिल 37 रन बनाकर नाबाद हैं।
29 Oct 2025, 03:16:03 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: भारत का स्कोर 70/1
टीम इंडिया ने पहले 8 ओवर के खेल में 1 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। इस मैच में 10 ओवर ही बल्लेबाजी बाकी है, क्योंकि 18-18 ओवर का मैच बारिश के कारण खेला जा रहा है। इस समय शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
29 Oct 2025, 03:02:25 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: मैच फिर हुआ शुरू
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया कैनबरा में जारी पहले टी20 मैच में 5.2 ओवर के पावरप्ले में भारत ने एक विकेट खोकर 45 रन बनाए। 18-18 ओवर का मैच बारिश के कारण है। इस वजह से पावरप्ले भी छोटा किया गया है।
29 Oct 2025, 02:53:56 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: 18-18 ओवर का होगा मैच
बारिश के कारण टी20 मैच को 18-18 ओवर का किया गया है। 3 गेंदबाज 4-4 ओवर का स्पेल डाल पाएंगे, जबकि 2 गेंदबाजों को 3-3 ओवर करने की अनुमति होगी। पावरप्ले अब 5.2 ओवर का होगा। पावरप्ले की 2 गेंद ही बाकी हैं। स्कोर भारत का 43/1 है।
29 Oct 2025, 02:09:30 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: अभिषेक शर्मा हुए आउट
अभिषेक शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। वे 14 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। नैथन एलिस ने उनको टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए हैं।
29 Oct 2025, 01:57:36 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: अभिषेक ने जड़े 3 चौके
अभिषेक शर्मा ने पहले 2 ओवर में 3 चौके जड़ दिए हैं। एक चौका वे पहले ओवर में जोश हेजलवुड के खिलाफ जड़ने में सफल हुए थे और दो चौके बार्टलेट के खिलाफ अगले ओवर में जड़े। स्कोर 2 ओवर के बाद भारत का 17/0 है।
29 Oct 2025, 01:53:46 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: पहले ओवर में बने 8 रन
अभिषेक शर्मा के एक चौके की मदद से 8 रन पहले ओवर में जोश हेजलवुड के खिलाफ भारत ने बनाए। एक रन इस ओवर में शुभमन गिल ने बनाया।
29 Oct 2025, 01:25:17 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड
29 Oct 2025, 01:24:19 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
29 Oct 2025, 12:45:58 PM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: वनडे के बाद टी20 की तैयारी
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। भारत को अब टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करना है। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम हिसाब चुकता करना चाहेगी।
29 Oct 2025, 11:45:49 AM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारत का रहा है दबदबा
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी दिखता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 32 टी20 मैच हुए हैं। इनमें से 20 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है और 11 मैचों ऑस्ट्रेलिया ने। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भी टी20 में भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में उससे अब तक 12 मैच खेले हैं। इनमें से 7 में उसे जीत मिली है और 4 में हार मिली है।
29 Oct 2025, 11:20:00 AM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: अभिषेक शर्मा की नजरें 1000 T20I रन पर
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: अभिषेक शर्मा 1000 T20I रन से 151 रन दूर है। अगर वह अगली तीन पारियों में इसे पूरा कर लेते हैं तो वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे। कोहली ने यह कारनामा 27 पारियों में किया था, वहीं अभिषेक ने अभी तक 23 पारियों खेली है।
29 Oct 2025, 10:44:36 AM IST
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया का घर पर 17 साल का सूखा
India vs Australia 1st T20I LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 2008 के बाद भारत के खिलाफ अपने घर पर कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है। जी हां, 17 साल पहले कंगारुओं ने अपने घर भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज जीती थी।
29 Oct 2025, 10:26:19 AM IST
India vs Australia LIVE Score: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड, जोश फिलिप, नाथन एलिस, तनवीर सांघा और बेन ड्वारशुइस
भारत टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और जितेश शर्मा