Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणFirst time in 16 innings West Indies have made the opposition take the second new ball last time India and now too india
वेस्टइंडीज ने अरसे बाद चखा दूसरी नई गेंद का स्वाद, टूट गया 16 पारियों से चला आ रहा अभिशाप

वेस्टइंडीज ने अरसे बाद चखा दूसरी नई गेंद का स्वाद, टूट गया 16 पारियों से चला आ रहा अभिशाप

संक्षेप: पिछली 16 पारियों में वेस्टइंडीज की टीम ने एक बार भी 80 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की और न ही दूसरी नई गेंद का स्वाद चखा। भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान जैसे-तैसे वेस्टइंडीज की टीम 80 ओवर खेलने में सफल हुई।

Sun, 12 Oct 2025 01:39 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम की हालत इस समय क्या है, अगर इसका जवाब आपको चाहिए तो सिर्फ इतना जान लीजिए कि पिछली 16 पारियों में वेस्टइंडीज की टीम ने एक बार भी 80 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की। भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जैसे-तैसे वेस्टइंडीज की टीम 80 ओवर खेलने में सफल हुई और भारतीय टीम ने 81वें ओवर में दूसरी नई गेंद ली। भारतीय टीम को 10वां विकेट जल्दी मिल सकता था, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने कुलदीप यादव का फाइफर कराने के लिए थोड़ा सा रिस्क लिया और उनको ज्यादा मौके विकेट चटकाने के लिए दिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट से पहले आखिरी बार जुलाई 2023 में एक टेस्ट पारी में 80 से ज्यादा ओवर खेले थे। हैरानी की बात ये है कि उस समय भी वेस्टइंडीज के सामने भारत की टीम थी, लेकिन मैदान उनका अपना था। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने आखिरी बार दूसरी नई गेंद का सामना किया था। इसके बाद से 16 पारियों में एक बार भी कैरेबियाई टीम 80 ओवर नहीं खेल पाई, ताकि दूसरी टीम नई गेंद ले सके। अब दिल्ली टेस्ट में ऐसा हुआ, लेकिन दो ओवर में ही विकेट गिर गया और टीम ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें:वेस्टइंडीज की एक और करारी हार की लिख गई कहानी, दिल्ली में इंडिया ने दिया फॉलोऑन

भारतीय टीम को दिल्ली टेस्ट मैच में 9वां विकेट 73वें ओवर में ही गिर गया था। इसके बाद पूरे 7 ओवर आखिरी विकेट चटकाने के लिए भारत के पास थे, लेकिन कुलदीप यादव चार विकेट निकाल चुके थे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने उनको पूरा मौका दिया कि वे फाइफर निकाले। इसी बीच 7 ओवर निकल गए और दूसरी नई गेंद भी भारत ने ले ली। हालांकि, नई गेंद से दूसरे ही ओवर में कुलदीप यादव ने विकेट चटकाया और अपना फाइफर पूरा किया। साथ में वेस्टइंडीज की टीम भी ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन भी दिया है।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।