Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणCPL 2025 Winner Trinbago Knight Riders beat Guyana Amazon Warriors in Caribbean Premier League 2025 Final
CPL 2025 Winner: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 5वीं बार बनी चैंपियन, इस टीम ने 7वीं बार फाइनल में झेली हार

CPL 2025 Winner: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 5वीं बार बनी चैंपियन, इस टीम ने 7वीं बार फाइनल में झेली हार

संक्षेप: CPL 2025 Winner: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। पहले से ही सीपीएल की सबसे सफल टीम टीकेआर थी और अब अपने ही रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत इस टीम ने किया है।

Mon, 22 Sep 2025 11:02 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

CPL 2025 Winner: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार कैरेबियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाई है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स पहले से ही सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम थी और अब रविवार 21 सितंबर (भारत में 22 सितंबर) को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पांचवां खिताब जीता है। इस तरह टीकेआर ने अपने ही रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत किया है। 5 साल के इंतजार के बाद फिर से ट्रिनबागो की टीम चैंपियन बनी है। वहीं, फाइनल मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हार मिली है। सातवीं बार खिताबी मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हार झेलनी पड़ी है।

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल के 11वें सीजन के फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स की भिड़ंत देखने को मिली। मुकाबला हाई स्कोरिंग नहीं था, लेकिन एक समय पर लगा था कि मैच रोमांचक मोड़ तक पहुंच सकता है। हालांकि, अकील हुसैन ने मैच को 18वें ओवर में ही खत्म कर दिया। गयाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन ही 8 विकेट खोकर बनाए थे, जिसमें 30 रन इफ्तिखार अहमद, 28 रन बेन डरमॉट ने बनाए और 25 रन ड्वाइन प्रिटोरियस ने बनाए।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम का छलका दर्द, बोले- टीम को इस तरह खेलते देखकर…

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से सौरभ नेत्रवल्कर ने 3 विकेट निकाले, जबकि 2 विकेट अकील हुसैन को मिले। वहीं, 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की टीम को अच्छी शुरुआत मिली, क्योंकि 33 रन 15 गेंदों में टीम ने बना लिए थे। इसके बाद विकेट गिरते चले गए तो लगा कि मैच रोमांचक हो सकता है। 116 रन पर 7 विकेट टीकेआर ने खो दिए थे, लेकिन अकील हुसैन ने 7 गेंदों में 16 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई। अकील हुसैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि किरोन पोलार्ड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पांचवां खिताब सीपीएल का जिता है, जबकि दूसरे नंबर पर जमैका थलावाज है, जो अब सीपीएल का हिस्सा नहीं है। इस टीम ने एक भी फाइनल नहीं गंवाया था। एक बार ट्रिनबागोकी टीम हार चुकी है, जो 2023 का सीजन था। एक-एक बार गयाना अमेजन वॉरियर, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स और सेंट लूसिया किंग्स ने जीता है।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब साढ़े 7 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।